Font Size
चण्डीगढ़ : हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से दो आईएएस अधिकारियों को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
गृह-1 विभाग के सचिव नितिन कुमार यादव को अशोक कुमार मीणा की चुनाव ड्यूटी अवधि के दौरान विकास एवं पंचायत विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के महानिदेशक एवं सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
शहरी सम्पदा विभाग के महानिदेशक एवं सचिव तथा हुडा के मुख्य प्रशासक विकास गुप्ता को शेखर विद्यार्थी की चुनाव ड्यूटी अवधि के दौरान शहरी स्थानीय निकाय विभाग केे महानिदेशक व सचिव और राज्य शहरी आजीविका मिशन और राज्य शहरी विकास प्राधिकरण के मिशन निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।