Font Size
: राजनीतिक दबाव के चलते बिरादरी का फैंसला सिरे नहीं चढा
: लडकी के भाई सहित 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
यूनुस अलवी
मेेवात: पुन्हाना खंड के गांव पिपरौली कि एक लडकी को उसके पति द्वारा दहेज में कार और डेढ लाख रूपये ना देने का मामले में नया मौड आ गया है। लडका पक्ष कि ओर से लडकी के भाई और परिवार के दस लोगों को नामजद सहित करीब 20-30 अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधडी, अवैध हिरासत में रखने, डराकर पैसे ऐंठने और जान से मारने कि धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं लडकी पक्ष कि ओर से पुलिस ने अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है। वहीं लडकी पक्ष ने इसे पुन्हाना के विधायक द्वारा राजनेतिक द्वेश भावना के तहत कि गई कार्रवाई बताया है।
राजस्थान के अलवर जिले के गांव औदरा निवासी रशीद पुत्र शम्मी ने पुन्हाना पुलिस को दी शिकात में आरोप लगाया कि उसका एक भतीजा असलम पुत्र अतरू की करीब दो महिने पहले पिपरौली में शादी हुई थी। उसका एक भतीजा बिल्ला जिसका किसी कारण पहला रिश्ता खराब हो गया था। उन्होने बताया कि गांव पिपरौली निवासी हाजी जुबेर सहित कई आदमी उनके गांव आकर बिल्ला का रिश्ता पक्का कर गये थे और 15 फरवरी कि शादी तय कि थी। उन्होने बताया कि 15 फरवरी को अतरू, छतरू, अरशद, असलम, मुस्ताक, फारूख सहित करीब 20 आदमी बारात लेकर आये थे। उन्होने बताया कि दुल्हा बनकर आये बिल्ला का निकाह तो नहीं दिया लेकिन मेहर में लाये सोनी कि हंसली ले ली और पहले से ही शादी शुदा असलम से जबरजस्ती तलाक लिखवा लिया और उनको तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा गया।
वहीं लडकी के भाई हाजी जुबेर ने बताया कि उन्होने गत वर्ष 11 दिसंबर को अपनी बहन कि शादी औदरा निवासी असलम पुत्र अतरू के साथ कि थी। लेकिन दहेज में बोलेरो कार और डेढ लाख रूपये ना दिये जाने कि वजह से उसकी ससुराल वालों ने उसकी बहन को शादी के ही दिन मारपिटाई कि थी और उसको तलाक दे दिया था। शादी के बाद वे अपनी बहन को घर ले आऐ लेकिन बहन ने यह अपनी ससुराल में उनको यह नहीं बताया कि उसे तलाक दे दिया है। उसकी बहन ने घर आकर ये सारी बात बताई।
जुबेर ने माना कि उन्होने फर्जी शादी के बहाने से बहन कि ससुराल वालों को बुलाया था। जब वे बारात लेकर आ गये तो इसकी सूचना उनके गांव वालों को दी गई और उसके बाद दोनो पक्षों कि दो दिन तक पंचायत चलती रही जिसमें शादी में हुऐ खर्चे के तौर पर केवल पांच लाख रूपये में दोनो पक्षों कि बिरादरी ने फैंसला कर दिया था। उन्होने बताया कि फैंसले के मुताबिक सवा दो लाख रूपये बिरादरी में जमा कर भी दिये गये थे। बाकी के पैसे 25 फरवरी को देने का वादा किया गया था।
लडकी के भाई हाजी जुबेर ने कहा कि पुन्हाना के विधायक उनसे राजनेतिक रंजिश रखता है जिसको ये बात रास नहीं आई और उनको पंचायत के फैंसले को बिगडवा ही नहीं दिया बल्कि बाकी पौने तीन लाख रूपये देने कि बजाये पुनहाना थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी ?
पुन्हाना थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि गांव औदरा निवासी रशीद पुत्र शम्मी कि शिकायत पर गांव पिपरौली निवासी जुबेर, साहून, हाजी दीनू, उम्मर, हसन, नसरू, वहीद, आसू, आरिफ और सौदान के अलावा 20-30 अन्य लोगों के खिलाफ अवैध हिरासत में रखने, धोखाधडी करने, और धमकाकर पैसे ऐंठने और जान से मारने कि धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी भी आरोपी कि गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।