तो करिए टोल फ्री नंबर 1969 पर मिस काल
चंडीगढ़ : केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा करवाए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 में गुरूग्राम को बेहतर रैंकिंग दिलाने के लिए टोल फ्री नंबर 1969 पर मिस्कॉल करें। इसके बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आपसे स्वच्छता से संबंधित कुछ सवाल करेंगे, जिन पर प्रतिक्रिया देकर आप अपने शहर को स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर स्थान दिलवा सकते हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि शहरी विकास मंत्रालय द्वारा 500 शहरों का स्वच्छ सर्वेक्षण करवाया जा रहा है। इस सर्वेक्षण के लिए दो पार्ट पूरे हो चुके हैं तथा 28 फरवरी तक नागरिक प्रतिक्रिया का पार्ट पूरा किया जाना है। उन्होंने गुरूग्राम के नागरिकों से आह्वान किया कि वे उपरोक्त नंबर पर मिस्कॉल करके अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें, ताकि गुरूग्राम को स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर स्थान मिल सके। उन्होंने कहा कि यह शहर हम सभी का है और इसे बेहतर स्थान दिलाने के लिए हम सभी को सहयोग करना है।