विपक्ष को एसवाईएल मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए : मनोहर लाल

Font Size

चंडीगढ़ :  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एसवाईएल के मुद्दे पर कहा कि इस विषय पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और सर्वोच्च न्यायालय ने इस मुद्दे पर हरियाणा के पक्ष में फैसला सुनाया है, लेकिन फिर भी नियमित सुनवाई की जा रही है।
मुख्यमंत्री आज यहां पत्रकारों द्वारा एसवाईएल के मुद्दे पर पूछे गए एक प्रश्र का उत्तर दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर उनकी अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रपति से भी मिला था और राष्ट्रपति ने प्रतिनिधिमंडल की सारी बात सुनी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा पंजाब द्वारा पास किया गया अधिनियम को निरस्त कर दिया था। लेकिन अब यह विषय सुप्रीम कोर्ट के पास क्रियान्वयन के लिए गया हुआ है, जिसके लिए आग्रह किया गया है कि जल्द फैसला आए और शीघ्र ही यह फैसला आने वाला है। उन्होंने कहा कि हालांकि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है, लेकिन हरियाणा को उसके हक का पानी मिलना चाहिए और उन्हें उम्मीद है कि हरियाणा को उसका हक मिलेगा।
प्रदेश में कानून व्यवस्था के संबंध में पूछे गए प्रश्र के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सुरक्षा की स्थिति बनाकर रखी जाएगी और लोगों से अपील की गई है तथा राजनीतिक दलों से भी कहा गया कि वह किसी भी प्रकार से कानून एवं व्यवस्था को न तोड़ें। उन्होंने कहा कि हालांकि, यह मामला पंजाब सरकार से ज्यादा जुड़ा हुआ है लेकिन फिर भी उनका मानना है कि प्रदेश में शांति बनी रहेगी।
मुख्यमंत्री निवास पर आज लोगों की समस्याओं को सुनने के संबंध में पूछे गए प्रश्र के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को उन्हें मिलने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल के रूप में प्रत्येक 15 दिन में सामान्यत: बुधवार को बुलाया जाता है और इस दौरान सभी अधिकारी भी उपस्थित होते हैं। उन्होंने बताया कि इस मौके पर लोगों की कुछ मांगों और समस्याओं को तुरंत निपटा दिया जाता है और कुछ पर विचार करके ही उसका हल निकाला जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ ऐसे मामले होते हैं जो न्यायालय में लंबित या विचाराधीन होते हैं, ऐसे मामलों पर संबंधित लोगों को व्यापक रूप से बताया जाता है और वे संतुष्ट होकर भी जाते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में सामान्यत: 500 से 600 लोग 15 से 16 प्रतिनिधिमंडल के रूप में उनसे मिलते हैं और आज के कार्यक्रम में उनसे 26 प्रतिनिधिमंडल मिलें हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से कार्य का बोझ भी कम होता है जिस प्रकार सीएम विंडों का लाभ लोगों तक पहुंचा है उसी प्रकार इन कार्यक्रमों का लाभ भी लोगों को पहुंचेगा।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page