दिल्ली की समस्या से किनारा करने का आरोप
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल की कड़ी आलोचना करते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की है. पार्टी के प्रवक्ता संविद पात्रा ने कहा कि जब उनसे दिल्ली के लोगो की समस्याओं के बारे में सवाल किया जाता है तो वे जवाब देने की बजाय ट्वीट करते हैं कि डोंट आस्क मी , आस्क टू नरेंद्र मोदी. यह उनकी गैरजिम्मेदाराना हरकत है. उनका कहना है कि दिल्ली के लोग डेंगी , चिकनगुनिया जैसी बीमारी से परेशान हैं और केजरीवाल जी दिल्ली से बाहर भ्रमण कर रहें हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल के पास दिल्ली के लोगों की समस्या हल करने का समय नहीं है और न ही पैसा. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अपने विज्ञापन पर वे करोड़ों खर्च कर सकते हैं। इनके मंत्री दिल्ली से बाहर घूम रहे हैं , जनता की गाढ़ी कमाई खर्च कर रहे हैं लेकिन दिल्ली के लोगों के स्वास्थ्य के लिए इनके पास न तो समय है और न ही पैसे हैं। ये समस्याओं से भागते हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा की अगर उनमे जनता का काम करने का गटस नहीं है तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. वे अपनी सरकार और अपने एमएलए पर कड़ोरों खर्च कर रहें हैं। उल्लेखनीयय है कि हाल के दिनों में आप के नेताओं के कई मामले में फसने से उनकी लगातार किरकिरी हो रही है। केजरीवाल मीडिया का सीधा सामना करने से बच रहे हैं। उनका व उनके मंत्रियों का रटा रटाया जवाब होता है कि ‘सभी समस्याओं के लिए मोदी जिम्मेदार हैं’। भाजपा ने भी आप पर हमला तेज कर दिया है.केजरोवाल पिछले कई दिनों से पंजाब की यात्रा पर थे जबकि उनके हेल्थ मिनिस्टर गोवा में हैं। दिल्ली में डेंगी , चिकनगुनिया जैसी बीमारी ने बडी संख्या में लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. अस्पताल भरे पड़े हैं.