लायंस पब्लिक स्कूल सेक्टर 10 ए के बच्चों ने भी किया आचार्य वंदन

Font Size

हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेले का ख़ास आयोजन 

लायंस पब्लिक स्कूल सेक्टर 10 ए के बच्चों ने भी किया आचार्य वंदन 2गुरुग्राम :  हिंदू अध्यात्मिक एवं सेवा मेले के तीसरे दिन लेजरवैली के प्रांगन में आयोजित आचार्य वंदन कार्यक्रम में शामिल हुए 3000 विद्यार्थियों व 551 आचार्यों (शिक्षकों ) में गुरुग्राम के प्रतिष्ठित विद्यालय लायंस पब्लिक स्कूल सेक्टर 10 ए के आचार्य व बच्चे भी शामिल हुए. सामूहिक रूप से अपने गुरु के प्रति श्रधा व्यक्त करने व उनके चरण पूजने का लायंस पब्लिक स्कूल के बच्चों को भी यह बेहद ख़ास मौका मिला जिस अनुकरणीय घडी का आज यहाँ उपस्थित हजारों लोग भी गवाह बने. सभी का सिर श्रधा के साथ झुक गया और ऐसे आयोजन को बारम्बार कराने की प्रेरणा ली. 

वर्त्तमान समय के लिए बेहद प्रासंगिक : राजीव कुमारलायंस पब्लिक स्कूल सेक्टर 10 ए के बच्चों ने भी किया आचार्य वंदन 3

 

लायंस पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ मेले में पहुंचे स्कूल के मेनेजर राजीव कुमार के अनुसार हिंदू अध्यात्मिक एवं सेवा मेला गुरुग्राम की धरती के लिए एक ऐसा एहसास है जिसका अनुकरण हम सब को करना चाहिए. इसमें आचार्य वंदन कार्यक्रम का आयोजन बेहद ख़ास अनुभव देने वाला रहा क्योंकि वर्त्तमान समय के लिए यह बेहद प्रासंगिक है. खास बातचीत में उन्होंने कहा कि आज शिक्षक व विद्यार्थी के सम्बन्ध को पुनः भारतीय परम्परा के अनुरूप ढालने की जरूरत है. यह पौराणिक संस्कार हमारे बच्चों से गायब होते जा रहे हैं. ऐसे आयोजनों से वर्त्तमान व आने वाली पीढ़ी के बीच बन रही खाई को पाटना संभव हो सकेगा. भारतीय संस्कृति पुनः जीवित होगी और हम वैदिक काल में लौट सकेंगे. इसलिए ही हमने अपने स्कूल के बच्चों व आचार्यों (शिक्षकों ) को भी इस विशेष आयोजन का सहभागी बनाने का निर्णय लिया और आज हमारे शिक्षकों व छात्रों को इसमें शामिल होकर गर्व की अनुभूति हो रही है जबकि श्रधा के भाव उमड़ रहे हैं.

 

लायंस पब्लिक स्कूल सेक्टर 10 ए के बच्चों ने भी किया आचार्य वंदन 4वैदिक रीती रिवाज से पूजा अर्चना

इस अवसर पर लायंस स्कूल के बच्चों ने अपने आचार्यों की वैदिक रीती रिवाज से पूजा अर्चना की और आने वाले जीवन के लिए शपथ ली कि वे अपने गुरु के प्रति आज्ञाकारी बने रहेंगे व उनके प्रति सदा आदर व श्रधा के भाव रखेंगे.

सभी बच्चों को गुरु शिष्य परम्परा की शिक्षा दी गयी और जीवन में गुरु के महत्व को समझाया गया. इस मौके पर संघ के सहक्षेत्र प्रचारक बनवीर ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। अच्छे विद्यार्थियों के निर्माण के बिना अच्छे समाज का निर्माण संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि हम लायंस पब्लिक स्कूल सेक्टर 10 ए के बच्चों ने भी किया आचार्य वंदन 5तो उस संस्कृति से संबंध रखते हैं जहां गुरु को भगवान से भी ऊपर दर्जा दिया गया है। हमारे शास्त्रों में भी लिखा है- गुरु गोविंद दोऊं खड़े काके लागूं पांव, बलिहारी गुरु आपने जिन गोविंद दियो मिलाय।

 

उन्होंने शिक्षकों को भी आगाह किया कि बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं और शिक्षक इस कच्ची मिट्टी को आकार देने का काम करते हैं. यदि शिक्षक चाहे तो इस कच्ची मिट्टी से ही भगवान बना सकते है इसलिए शिक्षकों को भी अपनी जिम्मेदारी को संवेदनशीलता से निभानी चाहिए. कार्यक्रम में लायंस पब्लिक स्कूल सेक्टर 10 की वरिष्ठ प्राचार्य डॉ नीलिमा प्रकास, उपप्राचार्य, एवं प्रमुख शिक्षिका भी शामिल हुईं.

You cannot copy content of this page