जयशंकर सुमन, प्रधान संवादादता
फरीदाबाद। हरियाणा सरकार द्वारा विभागों में लागू की जा रही ठेकाप्रथा, आऊटसोर्ट, निजिकरण की नीतियों के कारण नियमित रोजगार व जनसुविधाओं में लगातार गिरावट आ रही है, जिसके लिए पूरी तरह से प्रदेश की भाजपा सरकार दोषी है। सरकार पर यह आरोप आज पुराना फरीदाबाद स्थित वाल्मिकि मन्दिर में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के ‘विभाग बचाओ-रोजगार बचाओ’ जनसंम्पर्क अभियान कार्यक्रम के तहत आयोजित एक सभा को सम्बोधित करते हुए सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य वरिष्ट उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री ने लगाए।
शास्त्री ने कहा कि सरकारी विभागों में चतुर्थ श्रेणी व सफाई कर्मचारियों के 80 प्रतिशत पद रिक्त पड़े हुए हैं, इन पदों पर नियमित भर्ती करने की बजाय सरकार ठेकाप्रथा, आऊटसोर्स के माध्यम से कार्य करवाकर युवाओं को शोषणकारी ठेकेदारों के हवाले कर आर्थिक व शारीरिक शोषण सहन करने के लिए मजबुर कर रही है। वहीं विभागों की कार्यप्रणाली पर भी इन नीतियों का बुरा प्रभाव पड़ रहा है। आम आदमी को मिलने वाली जन सुविधाओं, पानी, बिजली, स्वास्थय, सफाई, शिक्षा आदि में भारी गिरावट आ रही है।
सर्व कर्मचारी संघ विभागों को बचाने व रिक्त पदों पर नियमित भर्ती करने तथा सबको बारहवीं तक मुफ्त्त शिक्षा देने, स्वास्थय विभाग के ढांचे को सदृढ़ करने, बिजली उत्पादन बढाने व सस्ती बिजली देने, समान काम – समान वेतन की नीति लागू करने, पीने के पानी व नहरों व सिंचाई की व्यवस्था, परिवहन, सडक़ें, बैंकिंग सुविधा व सस्ता व आसान कर्ज उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयासरत्त है। स्थानिय लोगो ने जहां सर्व कर्मचारी संघ के इस अभियान की सरहाना की वहीं, आन्दोलनों में शामिल होने का भरोसा भी दिलाया। इस अवसर पर सर्व कर्मचारी संघ के जिला वरिष्ठ उप प्रधान गुरुचरन खांडिया, सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर, रगवीर, जितेन्दर आदि मौजुद थे।