खुद से प्रतिस्पर्धा कर आगे बढ़ना सीखें : मोदी

Font Size

पी एम् का “मन की बात कार्यक्रम” बोर्ड परीक्षा पर केन्द्रित रहा 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि डॉ कलाम व सचिन से सीखें आगे बढ़ना. उन्होंने कहा कि दूसरों से नहीं बल्कि खुद से प्रतिस्पर्धा करें और परीक्षा को उत्सव की तरह मनाने की सलाह दी. . आज का यह कार्यक्रम 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पर केंद्रित रहा. उल्लेखनीय है कि ये परीक्षाएं नौ मार्च को शुरू होंगी। उसके एक दिन पहले ही आखिरी चरण का मतदान है। उन्होंने लोगों से मताधिकार का प्रयोग करने का भी आह्वान किया.

 

चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का अगला एपिसोड रविवार को प्रसारित करने की मंजूरी इस शर्त पर दी कि इसमें ऐसा कुछ नहीं कहा जाएगा जिससे उन पांच राज्यों के वोटर प्रभावित हों जहां आने वाले कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। हालाकिं पिछले वर्षों में भी इस कार्यक्रम कोलेकर विपक्ष ने एतराज जाताया था लेकिन चुनाव आयोग ने इसे नकारते हुए हरी झंडी दी थी. सूत्रों ने बताया कि आयोग ने इस कार्यक्रम को मंजूरी देते हुए कहा कि आचार संहिता के प्रभावी होने के मद्देनजर उसे इस पर ‘कोई ऐतराज’ नहीं है। -दूसरों से नहीं बल्कि खुद से प्रतिस्पर्धा करें

 

ख़ास बातें

-पीएम ने कहा कि अभिभावक बच्चों की क्षमताओं को समझें

 

-उन्होंने कहा कि परीक्षा को प्लेजर समझिए प्रेशर नहीं, उत्सव की तरह मनाएं

 

–  विद्यार्थी अंको पर नहीं बल्कि काबिलियत पर ध्यान दें

 

-उन्होंने आगाह किया कि नकल की आदत लगी तो कुछ सीखने का मन नहीं होगा

 

– व्यक्तित्व विकास के लिए किताबों की तरह जीना ठीक नहीं

 

– पीएम ने कहा कि परीक्षा को जीवन मरण का प्रश्न ना बनायें

 

– मोदी ने बताया कि रिलैक्स रहना याददाश्त की सबसे अच्छी दवा

 

– अगर परीक्षा का तनाव महसूस करें तो गहरी सांस लें

 

-उन्होंने सलाह दी कि खुद पर विश्वास रखें नकल ना करें

 

-पी एम् ने अभिभावकों को सलाह दी

 

उन्होंने कहा कि परीक्षा के दिनों में अभिभावकों की भूमिका बहुत अहम

 

-बच्चे का नहीं पूरे परिवार के लिए परीक्षा का माहौल बन जाता है।

 

-मोदी ने कहा कि इस वक्त परीक्षा का माहौल है, एक अजीब सा माहौल बना हुआ है

 

-मोदी ने कहा कल 30 जनवरी को सभी लोग 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर बापू को श्रद्धांजलि दें।

 

-पीएम ने शहीद और बहादुर जवानों के परिवारों को बधाई दी है।

 

-पीएम ने युवाओं से अपील की कि वो बहादुर जवानों के बारे में पढ़कर उनके बहादुरी के बारे में सब को बताएं।

 

-मोदी ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन में शहीद हुए जवानों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page