अब राजेंद्र पार्क, आनद गार्डेन, विष्णु गार्डेन एवं
सूरत नगर के बुजुर्गों को घर के पास ही मिलेगी पेंशन
गुरुग्राम : अब राजेंद्र पार्क के बुजुर्गों को भी उनके घर के आस पास ही पेंशन मिलेगी. इसके लिए इसी इलाके में डाक घर की स्थापना जल्द होगी. यह जानकारी वरिष्ठ भाजपा नेता व वार्ड न 10 के निवर्तमान निगम पार्षद मंगत राम बागड़ी ने एक ख़ास बातचीत में दी. इस सूचना से इलाके के सैकड़ों बुजुर्गों ने राहत की साँस ली है और भाजपा नेता बागड़ी के इस प्रयास की सराहना की है.
श्री बागड़ी के अनुसार राजेंद्र पार्क इलाके के सैकड़ों बुजुर्गों ने उनसे मुलाक़ात कर पिछले कुछ माह में पेंशन वितरण में हो रही परेशानी की शिकायत की थी. लोगों ने बताया था कि लक्ष्मण विहार डाक घर में स्टाफ की कमी और कैश पर्याप्त नहीं होने के कारण वृधा पेंशन समय पर नहीं दिए जा रहे हैं. लोगों को लक्ष्मण विहार डाक घर में घंटों इन्तजार करना पड़ता है. श्री बागड़ी ने इसे प्रमुखता से लेते हुए दो दिन पूर्व गुडगाँव के प्रधान डाक घर के अधीक्षक सी डी सिंह से मुलाकत कर मांग पत्र दिया और वार्ड 10 लक्षमण विहार , भीम गढ़ खेडी अशोक विहार के अलावा वार्ड न. 11 राजेंद्र पार्क सहित सभी कालोनियों के बुजुर्गों व आम लोगों की समस्याओं का निराकरण तत्काल करने को कहा. उन्होंने अधीक्षक से इस समस्या को हल करने को कहा और बेहद कड़े शब्दों में उन्हें चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह में इसका निदान नहीं किया गया तो वे अनशन करेंगे.
श्री बागड़ी ने बताया कि उन्होंने डाक विभाग से साफ़ तौर पर कह दिया कि वे लक्ष्मण विहार, भीम गढ़ खेडी, अशोक विहार और राजेंद्र पार्क तथा सूरत नगर के बुजुर्गों व आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. अगर उन्हें आन्दोलन भी करनी पड़े तो वे नहीं हिचकेंगे. इस अवसर पर उनके साथ समाज सेविका शीतल बाग़ड़ी व उनकी दर्जनों महिला कार्यकर्ता भी मौजूद थीं.
इलाके की जनता के हित में श्री बागड़ी के सख्त तेवर को देखते हुए डाक अधीक्षक सी डी सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया कि वार्ड 11 के बुजुर्गों की पेंशन उन्हें उनके घर के पास ही देने की व्यवस्था के लिए राजेंद्र पार्क में अलग डाक घर स्थापित कर दिया जाएगा. इसका निरिक्षण डाक अधीक्षक स्वयं अगले दो दिनों में करेंगे और राजेन्द्र पार्क के बुजुर्गों व आम लोगों को अब लक्षमण विहार डाक घर चल कर नहीं आना पड़ेगा.
श्री बागड़ी ने आश्वस्त किया है कि राजेंद्र पार्क की जनता से भी उनके बेहद करीबी व आत्मीय सम्बन्ध हैं और वे उनके लिए भी सदैव समर्पित रहे हैं. इसलिए वहां डाक घर स्थापित कराना उनकी प्राथमिकता है और इस दिशा में उन्हें जो भी कदम उठाना पड़ेगा वे उठाएंगे. भाजपा नेता ने बताया कि वे इस मामले को लेकर लगातार डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से सीधे संपर्क में हैं.
उन्होंने कहा कि डाक विभाग के अधिकारी शीघ्र ही डाक घर के लिए उपयुक्त जगह का निरिक्षण कर इसका निर्णय लेंगे. उन्होंने दावा किया की इस काम पर वे स्वयं नजर गडाए हुए हैं और इसे अंजाम तक पहुंचा कर ही दम लेंगे.
इस खबर से राजेंद्र पार्क व सूरत नगर के बुजुर्गों को बड़ी रहत मिली है. राजेन्द्र पार्क निवासी बुजुर्ग महिला दयावती ने श्री बागड़ी के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि उन्होंने दो दिन पूर्व ही उनसे इस समस्या का निदान करने की विनती की थी और बागड़ी ने तत्काल कदम उठाया और अब उन्हें ख़ुशी है कि उनके प्रयास से राजेंद्र पार्क में ही डाक घर खुल जाएगा. इसी इलाके के बुजुर्ग बाबूलाल ने कहा कि डाक घर स्थापित करने की वर्षों पुरानी मांग अब बागड़ी की कोशिश से ही पूरी होगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि अब उन्हें पेंशन के लिए लम्बी दूरी तक नहीं चलना पड़ेगा.