नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बेतहाशा बढ़ते अपराध और बदहाल होती कानून व्यवस्था पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि पिछले एक डेढ़ साल से दिल्ली की कानून व्यवस्था चरमरा गई. यहां हत्या , फिरौती मांगने की घटना, बलात्कार और गैंगरेप जैसी घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो गई है . उन्होंने कहा कि कई सालों के बाद दिल्ली में मुंबई की तरह गैंगवार भी रोज देखने को मिलने लगा है. देश की राजधानी में उत्पन्न इस स्थिति के लिए केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया और उनसे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाने की मांग की .
श्री केजरीवाल आज पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि दिल्ली की बदहाल स्थिति को देखते हुए उन्होंने मजबूरन इस विषय पर प्रेस वार्ता आयोजित की है. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में व्यापारियों को रोज फिरौती मांगने की कॉल्स आ रही हैं. चारों तरफ महिलाओं की ईव टीजिंग की घटनाएं, बलात्कार और गैंगेरेप्स एवं हत्या की घटनाएं बेतहाशा बढ़ गई हैं. उन्होंने जोड़ देते हुए कहा कि कई सालों के बाद दिल्ली में मुंबई की तरह गैंगवार देखने को मिलने लगा है. उनका कहना था कि ऐसे गैंगवार 90 के दशक में मुंबई में देखने को मिलते थे जब वहां अंडरवर्ल्ड का बोलबाला था।
केजरीवाल ने कहा कि आज राजधानी में ऐसे गैंगवार और शूट आउट जैसे संगीन अपराध रोज हो रहे हैं . दिल्ली असुरक्षित ही नहीं दुनिया की सबसे असुरक्षित राजधानी बन गई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 2022 में दिल्ली में 501 हत्या की घटनाएं हुई और पिछले कुछ सालों में यहां सबसे अधिक हत्याएं हुई हैं।
गैंगवार की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले तीन माह में यमुना पार इलाके में हुये गैंगवार में 20 लोगों की जाने गई हैं. हालात बेहद खराब है. चारों तरफ लोग दहशत और डर की जिंदगी जी रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 10 साल पहले दिल्ली की जनता ने उन्हें दिल्ली की जिम्मेदारी दी थी. उन्होंने स्कूल, बिजली , अस्पताल और पानी की व्यवस्था को ठीक किया. अपनी जिम्मेवारी निभाई जबकि केंद्र सरकार को दिल्ली के लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी जनता ने दी थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में दिल्ली की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पास है. लेकिन अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि गृह मंत्री पिछले 10 साल में यहां कानून व्यवस्था बनाने में दिल्ली को सुरक्षित रखने में पूरी तरह फेल हो गए हैं।
उनका कहना था कि आज राजधानी की स्थिति बेहद भयावह है. लोग खुलेआम कहते हैं कि दिल्ली रेप कैपिटल ऑफ वर्ल्ड बन गई है. जबकि कुछ लोग कहने लगे हैं कि दिल्ली गैंगस्टर कैपिटल ऑफ़ वर्ल्ड में तब्दील हो गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली खतरनाक कैपिटल बन चुकी है और यह केवल दिल्ली की इमेज का सवाल नहीं बल्कि लोगों की सुरक्षा का सवाल है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली में सबसे ज्यादा दो तबके के लोग डरे हुए हैं- एक महिलाएं और दूसरे बिजनेसमैन. उन्होंने हाल ही में नांगलोई में हुई गोली चलने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां के दुकानदार को धमकाया गया और सुबह 9:15 बजे ही मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उनकी दुकान के सामने आकर गोलीबारी की।
आप नेता ने कहा कि उन्होंने पीड़ित दुकानदार से मिलने की कोशिश की लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें नहीं मिलने दिया . अंततः उनकी बेटी से उनकी मुलाकात हुई और उन्होंने अपनी आपबीती बताई. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह गृह मंत्री से कहना चाहते हैं कि वह केजरीवाल को नहीं क्राइम को रोके . यह उनकी जिम्मेदारी है अपराध को छिपाने की कोशिश ना करें।
अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि पुलिस के रिकार्ड बताते हैं कि पिछले 1 साल में फिरौती मांगने की 160 घटनाएं हो चुकी हैं जबकि 70 से 80% लोग भय के कारण पुलिस को कंप्लेंट ही नहीं करते हैं और अपराधियों को पैसे दे देते हैं और अपनी जान बचाते हैं।
उन्होंने कहा कि लोग उन्हें बताते हैं कि विदेश के नंबर से कॉल आती है और पैसे नहीं देने पर दुकान के पास गोली चलवा देते हैं. ऐसे में बिजनेसमैन दिल्ली छोड़कर अब दूसरे राज्य की ओर पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं।
उन्होंने महिलाओं और नाबालिग बच्चियों के साथ हुए बलात्कार, अपहरण और हत्या की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आज कोई सुरक्षित नहीं है .मेट्रो और बस में महिलाएं और लड़कियां सुरक्षित सफर नहीं कर पा रही हैं. ये सारी घटनाएं केंद्रीय गृह मंत्री के घर के चंद किलोमीटर के दायरे में हो रही हैं।