हरियाणा सरकार ने भारत भूषण भारती को HSSC चैयरमैन के पद पर पुनः बहाल किया

Font Size

पंचकूला । HSSC के चेयरमैन भारत भूषण भारती का सस्पेंशन समाप्त कर हरियाणा सरकार ने उन्हें पुनः बहाल कर दिया ही। खबर है कि शती भारती आज HSSC कार्यालय भी गए। उनके मामले में रिटायर्ड जस्टिस दर्शन सिंह ने जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है।

रिटायर्ड जस्टिस दर्शन सिंह ने जांच रिपोर्ट में भारत भूषण भारती को क्लीन चिट दी। रिपोर्ट में कहा गया है ब्रहामणों से जुड़े सवाल मामले में भारती की भूमिका नही रही।जांच अवधि के दौरान भारती को चेयरमैन के पद से हटाया गया था।

फिलहाल आईएएस दीप्ति उमाशंकर को अतरिक्त कार्यभार के साथ HSSC में चेयरपर्सन जिम्मा दिया गया था।

हरियाणा सरकार ने भारत भूषण भारती को HSSC चैयरमैन के पद पर पुनः बहाल किया 2

 

 ये खबर भी पढ़ें :  गुडगाँव धमाका : गली का नेता @ मंत्री का चमचा बनेगा पटौदी का विधायक   https://thepublicworld.com/archives/36066 

You cannot copy content of this page