महाविद्यालयों में सीटे बढ़ाई जाने की मांग को लेकर इनसो ने किया प्रदर्शन

Font Size

–ताला जडक़र की नारेबाजी
–छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर लगाया भेदभाव का आरोप
–कॉलेज प्रशासन छात्रों के हितों से कर रहा है खिलवाड़: मनदीप सुई

भिवानी, 16 जुलाई । महाविद्यालयों के सीटें बढ़ाने जाने की मांग को लेकर इनसो व डास्फी ने यहां राजकीय महाविद्यालय से लेकर चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय गेट तक प्रदर्शन करते हुए गेट पर ताला जड़ दिया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व इनसो जिला चेयरमैन मंदीप सुई ने किया। प्रदर्शकर रहे इनसो छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि कॉलेज प्रशासन छात्रों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रहा है। मंदीप सुई ने कहा कि ओपन काऊंसिलिंग में कुछ विद्यार्थियों के नाम लिस्ट में लगा दिए थे जब विद्यार्थी दाखिला लेने के लिए गए तो वहां से वह नाम हटा दिए जिसके कारण विद्यार्थियों में कॉलेज प्रशासन के खिलाफ रोष पनप गया इनसो ने छात्रों की आवाज को प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि या तो कॉलेज प्रशासन काऊसिलिंग के अंदर हुई धांधली को ठीक करे अन्यथा इनसो छात्र संगठन विद्यार्थियों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन खड़ा कर देगा।
क्या थी मांगे

जिले के सभी कॉलेजों में 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाई जाए,बीए, बीएएसी बी कॉम सीटें बढ़ाए जाने, महाविद्यालय में हो रही स्टाफ की कमी को पूरा करने सहित अन्य मांग की।

इनसो जिला चेयरमैन मंदीप सुई ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि वे कॉलेजों में सीटे बढ़ाए जिससे कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो सके। एक तरफ तो शिक्षामंत्री शिक्षा का हब बनाने क ी बात करते हैं वहीं दूसरी तरफ छात्रों को दाखिलों से वंचित होना पड़ रहा है। छात्र दाखिला लेने के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं।

इस अवसर पर प्रदेश सचिव प्रमोद जोगी, राजेश बलियाली डास्फी, मनीष मित्ताथल, अमन बौद्ध, मनोज खानक, योगेश तालू, निखिल महता, अभिषेक राजपूत, अंकित तालू, दीपक, मनीष अहलावत, अंकित पोटलिया, अमित सांगवान, शुभम मोंटी, प्रदीप खरकिया, संजय बलियाली, मनीष, गौरव शर्मा, अभिषेक, परमजीत, रविंद्र, धीरज बलियाली, अंकित भारद्वाज, नवदीप धनाना, मनोज ठाकुर, गुरूवचन, मोहित चांगिया, विपिन, विकास जाटू लुहारी, आशीष मुंढाल, रोहित, राकेश मोटू, नवीन ओला, राकेश बड़सी, सचिन शेषमा सहित सैंकड़ों इनसो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

ये खबर भी पढ़ें  : गुडगाँव धमाका : गली का नेता @ मंत्री का चमचा बनेगा पटौदी का विधायक :  https://thepublicworld.com/archives/36066 

You cannot copy content of this page