गणतन्त्र दिवस पर देवीलाल स्टेडियम में सल्म ऐरिया के 200 बच्चे आनन्द लेंगे

Font Size
गुरूग्राम: जिला रैडक्रास सोसायटी की सार्थक पहल और सामाजिक संगठन एक उडान और बुलंद आवाज के प्रयास से सल्म ऐरिया में रहने वाले 200 बच्चे गणतन्त्र दिवस का आनन्द देवीलाल स्टेडियम में लेंगे, जिनके लिए जिला प्रशासन ने निमंत्रण पत्र ही नही भेजा है बल्कि रैडक्रास सोसायटी के सचिव श्याम सुन्दर को इनकी जिम्मेदारी भी दी है। सल्म ऐरिया में रहने वाले ये बच्चे जो विभिन्न कार्यों के माध्यम से अपना गुजर बसर करते है जिनमें से कुछ बच्चे अब अ-आ भी लिखने लगे है को हजारों आम व्यक्तियों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चलने के लिए तैयार किया जा रहा है। गणतन्त्र दिवस समारोह में झाकियों के माध्यम से युवाओं के साथ स्वच्छता का संदेश देने के लिए भी चुना गया है। 
जिला उपायुक्त हरदीप सिंह के प्रयास से शहर की विभिन्न सल्म ऐरिया के 200 बच्चों को शामिल किया गया है जिन्हें विभिन्न कॉलेजों के युवा, रैडक्रास सोसायटी के सामाजिक कार्यकर्ता उंगली पकडकर गणतन्त्र दिवस के महत्व को बताया और उन्हें सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गतिविधियों के बारे में जानकारी भी देंगे। गुरूग्राम के इतिहास में यह दूसरा अवसर होगा जब जिला रैडक्रास सोसायटी ने सल्म ऐरिया में रहने वाले बच्चों को आम बच्चों के साथ गणतन्त्र दिवस दिखाने का संकल्प लिया है। एक उडान संस्था से कल्याणी और बुलन्द आवाज के कुलदीप सिंह सहित विभिन्न रैडक्रास सोसायटी के सामाजिक कार्यकर्ता गत 6 माह से अधिक समय में इस सल्म ऐरिया में रहने वाले बच्चों के साथ काम कर रहे है। समाज को मुख्य धारा में लाने का प्रयास कर रहे है। जिला रैडक्रास सोसायटी एवं जिला प्रशासन की सार्थक पहल से अब इन बच्चों को अन्य सुविधा भी देने का काम शुरू किया है। विभिन्न ऐरिया में रहने वाले बच्चें गणतन्त्र दिवस पर झांकी के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देंगे और पोलोथिन मुक्त अभियान के बारे में आम जन को जागरूक करेंगे।     

You cannot copy content of this page