न्यू कॉलोनी में अतिक्रमण के खिलाफ एमसीजी एनफोर्समेंट की बड़ी कार्रवाई, 80 दुकानों के रैंप पर चला पीला पंजा

Font Size

गुरुग्राम, 22 जनवरी । एनफोर्समेंट टीम ने न्यू कॉलोनी क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 80 दुकानों के बाहर बने अवैध रैंप को तोड़ दिया। यह अभियान नोडल अधिकारी आरएस बाट के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें कनिष्ठ अभियंता वरुण वशिष्ठ और हरिओम की टीम ने भाग लिया।

नोडल अधिकारी आरएस बाट ने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में अगर दोबारा अतिक्रमण किया गया, तो इसे सख्ती से हटाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह के अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे।

यह कार्रवाई शहर में चल रही अतिक्रमण विरोधी नीति के तहत की गई, जिसमें अवैध निर्माण और सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने पर जोर दिया गया है। स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना की। अधिकारियों ने क्षेत्रवासियों और व्यापारियों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और सार्वजनिक संपत्ति पर अतिक्रमण करने से बचें। अतिक्रमण हटाने का यह अभियान पूरे शहर में लगातार जारी है और आगे भी चलता रहेगा।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page