- डीसी अजय कुमार ने कहा, जल संरक्षण की दिशा में जल प्रहरियों का बहुमूल्य योगदान बनेगा अन्य के लिए प्रेरणा
गुरुग्राम, 21 जनवरी। 26 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में जल शक्ति मंत्रालय द्वारा गुरुग्राम के हरिनगर डूमा निवासी मोनिका व शेखुपुर माजरी निवासी उदय सिंह को जल प्रहरी के रूप में बतौर विशेष अतिथि आमंत्रित किया गया है। डीसी अजय कुमार ने मंगलवार को दोनों जल प्रहरियों से अपने कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। मंत्रालय द्वारा जल संरक्षण की दिशा में अपनी सेवाओं से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उपरोक्त दोनों जल प्रहरियों सहित प्रदेश के अन्य जिलों से भी छह जल प्रहरी को समारोह में बतौर विशेष अतिथि आमंत्रित किया गया है।
डीसी अजय कुमार ने दोनों प्रहरियों की इस उपलब्धि पर उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जल संरक्षण की दिशा में आपके द्वारा दिया गया योगदान अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा का विषय है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण की सोच लोगों में स्वत: होनी चाहिए। यह किसी पर उपकार नहीं है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए एक सामूहिक मुहिम है। उन्होंने कहा कि जल एक सीमित और बहुमूल्य संसाधन है जो पृथ्वी पर सभी जीवन को बनाए रखता है। बढ़ती वैश्विक आबादी और जलवायु परिवर्तन के चल रहे प्रभाव के साथ, भूजल स्तर का निरंतर नीचे जाना हम सभी के लिए चिंता का विषय है।
इन परिस्थितियों में जल प्रहरियों का उल्लेखनीय योगदान भविष्य की पीढ़ियों के लिए स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक सार्थक कदम है। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन ने जल संरक्षण की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। जिला में रेनवाटर हार्वेस्टिग करने पर पूरा जोर देने सहित लोगों को जल संरक्षण करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।
इस दौरान जल प्रहरी उदय सिंह जोकि गांव शेखूपुर माजरी में बतौर पंप ऑपरेटर कार्यरत है ने बताया कि वे गांवों में लोगों को जितनी जरूरत होती है, उतना ही पानी आपूर्ति करते हैं। अगर एक घंटे ट्यूबवेल चलाने की जरूरत है तो एक घंटा ही चलाते हैं। 250 कनेक्शन पर टोंटी लगी हुई है। जिन घरों में पानी की टोंटी नहीं लगाई गई है, उनके घर-घर जाकर टोंटी लगाने के लिए जागरुक करते हैं। वहीं हरिनगर डूमा निवासी मोनिका रानी ने बताया कि वे नया दिन स्वयं सहायता समूह का संचालन करती है साथ ही वर्ष 2021 से जल जीवन मिशन से जुड़कर फरुखनगर खंड के कई गांवों में महिलाओं के लिए जल संरक्षण के दृष्टिगत जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित कर रही हैं।
इस अवसर पर पब्लिक हेल्थ से एसडीओ मेनपाल बैनीवाल,
जिला सलाहकार संजय, खण्ड समन्वयक गुरबाज सिंह भी मौजूद रहे।