पांच द्विवसीय रैडक्रास शिविर में युवाओ ने चिकित्सा प्रशिक्षण के बारे में जाना

Font Size
गुरूग्राम: हरियाणा राज्य एंव जिला प्रशासन के सयुक्त तत्वधान में रैडक्रास भवन के प्रागंण मे चल रहे पॉच द्विवसीय यूथ रैडक्रास शिविर में युवाओ ने प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण एंव होम नर्सिंग ट्रेनिंग की वेरिफिकेशन के बारे में जाना और दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय भी सिखाए। पांच द्विवसीय रैडक्रास शिविर में युवाओ ने चिकित्सा प्रशिक्षण के बारे में जाना 2
 
जिला प्रशिक्षण अधिकारी अन्जू कश्यप एंव रैडक्रास सचिव श्याम सुन्दर ने युवाओं को डमी के माध्यम से दुर्घटना के समय व्यक्ति को आने वाली समस्या एंव उसके उपाय के बारे में बताया। इस अवसर पर युवाओं को बताया गया कि किस प्रकार हम प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण के ज्ञान के माध्यम से अपने जीवन को बचा सकते है इस अवसर पर उन्हे आग लग जाने, कुते के काटने, सर पर चोट लगने सहित विभिन्न विषयों की जानकारी दी गई। यूथ रैडक्रास के विभिन्न कालेजो के युवाओ को कन्या भू्रण हत्या रोको व बेटी के जन्म पर ऑठवा वचन फिल्म भी दिखाई गई। जिसमें अभी तक 50 से अधिक जिले भर में किए जा चुके है, फिल्म के निर्माता राम निवास सोनी को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। युवाओं ने इस अवसर पर मानव कल्याण और बेटी बचाओ का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में एक उडान से कल्याणी, बुलन्द आवाज से कुलदीप सिंह ने भी भाग लिया।
 

You cannot copy content of this page