बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से समाज मे तेजी से आया बदलाव : डीसी

Font Size

कड़े संघर्ष के बाद समाज में दिख रहे सकारात्मक बदलाव को बनाए रखने में करें सहयोग

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की 10वीं वर्षगांठ पर लिया गया बेटियों को आगे बढ़ाने का संकल्प

गुरुग्राम 22 जनवरी । महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बुधवार को जिला परिषद स्वतंत्रता सेनानी सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त अजय कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने इस अभियान की निरंतर सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए बेटियों को आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।

उपायुक्त ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता काफी संघर्ष के बाद प्राप्त होती है। ऐसे में इस अभियान के जरिए प्राप्त हो रहे सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन की सफलता को बनाये रखने में सभी को साथ देना होगा। इसके लिए निरंतर प्रयास जारी रखने होंगे। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थियों को शैक्षणिक कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। उपायुक्त ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से उनका दिल से जुड़ाव रहा है। वर्ष 2015 में इस अभियान की लॉन्चिंग में वह सक्रिय रूप से भागीदार रहे। उन्होंने महसूस किया कि इस अभियान के जरिए तेजी से समाज में सकारात्मक बदलाव आया है। उन्होंने भविष्य में बेटा-बेटी की जन्मदर के बीच व्याप्त वर्तमान अंतर को और कम करने के लिए प्रयास तेज करने की भी बात कही।

उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तर पर ऐसे क्षेत्रों की पहचान की जाएगी जहां लिंगानुपात जन्म दर अन्तर के प्रति जागरूकता की आवश्यकता है, ऐसे चिन्हित क्षेत्र में प्रयास और बढ़ाए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बेटियों व सहयोगी संस्थाओं को उपायुक्त ने सम्मानित किया। स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल में मौजूद दर्शकों ने बेटियों के सम्मान की शपथ ली। साथ ही गर्भ में भ्रूण लिंग जांच का विरोध करने की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. सिमरन शर्मा, जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा और शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Table of Contents

Leave a Reply

You cannot copy content of this page