रोजगार विभाग द्वारा 27 से 31 जनवरी तक मनाया जाएगा व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह

Font Size

  • मार्गदर्शन कार्यक्रम में विद्यार्थियों को विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न व्यवसायों के बारे में दी जाएगी जानकारी
    गुरूग्राम, 21 जनवरी। जिला रोजगार कार्यालय की ओर से डीसी अजय कुमार के मार्गदर्शन में 27 से 31 जनवरी तक व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि 27 जनवरी को व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इस्लामपुर व टीकली से किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि मार्गदर्शन कार्यक्रम में मंडल रोजगार अधिकारी व सहायक रोजगार अधिकारी सहित अन्य विशेषज्ञों द्वार विधार्थियों को विभिन्न क्षेत्रो में कैरियर निर्माण सम्बंधी जानकारी दी जायेगी ।
  • कार्यक्रम की रूप रेखा की जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि 27 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इस्लामपुर व टीकली में कंप्यूटर शिक्षा, टेक्नोलॉजी व चार्टर्ड अकाउंटेंट, 28 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दरबारीपुर व पलड़ा में कंप्यूटर शिक्षा, टेक्नोलॉजी व सेल्फ एम्प्लॉयमेंट, 29 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानेसर (बॉयज व गर्ल्स दोनों) में कंप्यूटर शिक्षा, टेक्नोलॉजी व एमएसएमई में करियर, 30 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फर्रुखनगर (बॉयज व गर्ल्स दोनों) में कंप्यूटर शिक्षा, टेक्नोलॉजी व बैंकिंग व वित्तिय क्षेत्र में करियर सहित 31 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बॉयज) सिविल लाइन्स व एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खांडसा गुरुग्राम में कंप्यूटर शिक्षा, टेक्नोलॉजी व गारमेंट इंडस्ट्रीज में करियर के अवसर जैसे रोजगार के विषय में विशेषज्ञ द्वारा मार्गदर्शन किया जाएगा।

You cannot copy content of this page