भारतीय सैनिकों की वीरता को समर्पित हिंदू अध्यात्मिक एवं सेवा मेला : जीडी बक्शी

Font Size

गुरुग्राम: भारतीय सेना के पूर्व मेजर जनरल जीडी बक्शी ने कहा है कि दो फरवरी से हरियाणा के गुडग़ांव में पहली बार हो रहा हिंदू अध्यात्मिक एवं सेवा मेला देश के सैनिकों और भारतीय संस्कृति को समर्पित होगा। उन्होंने कहा कि देश के लिए जान देने वाले सैनिकों की शहदत के बाद वर्षों तक उन्हें याद किया जाए और उनकेपरिजनों को उनकी कमी न खले, ऐसी व्यवस्था बनानी होगी। स्कूलों से निकले बच्चे सेना में जाने के लिए लालायित हो और बच्चे अपने संस्कारों को समर्पित हो,ऐसे तरीके निकालने होंगे। बक्शी ने कहा कि हिंदू अध्यात्मिक एवं सेवा मेला बच्चों में यही संस्कार भरने का सबसे बड़ा मंच होगा। यह मेला सैनिकों और देश की संस्कृति को समर्पित एक ऐसी मिसाल बनेगा, जो भविष्य में पर परा का रूप लेगा।भारतीय सैनिकों की वीरता को समर्पित हिंदू अध्यात्मिक एवं सेवा मेला : जीडी बक्शी 2

मंगलवार को जीडी बक्शी हिंदू अध्यात्मिक एवं सेवा मेले के लिए बनाए जा रहे मीडिया सेंटर का उद्घाटन करने के बाद संवाददाता स मेलन में बोल रहे थे। उन्होंनेकी जानकारी देते हुए बताया कि मेले में सैनिक स मान के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें देश की सेवा करते हुए परमवीर चक्र पाने वाले जवानों कोस मानित किया जाएगा। परमवीर वंदन नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों पूर्व सैनिक हिस्सा लेंगे।

ससे पहले हिंदू अध्यात्मिक एवं सेवा मेला आयोजन समिति के संरक्षक पवन जिंदल ने चार दिवसीय मेले की रूप रेखा पत्रकारों के सामने रखी। उन्होंने बताया किअखंड भारत की कल्पना के साथ भारतीय संस्कृति, स यता, इतिहास और सेवा कार्यों की झलक दुनिया के सामने प्रस्तुत करने के लिए हरियाणा में पहली बार होनेवाले हिंदू अध्यात्मिक एवं सेवा मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई है। गुडग़ांव के लेजरवैली पार्क में लगने वाले इस एतिहासिक मेले का उद्घाटन समारोह दो फरवरीको शाम चार बजे होगा। मेले का उद्घाटन हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत करेंगे और इस मौके पर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, आरएसएस के सहसरकार्यवाह सुरेश सोनी व ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी, परमात्मानंद जी महाराज, मिंडा गु्रप के निर्मल मिंडा, डीएलएफ गु्रप के राजीव सिंह, एचएसएसएफ के ट्रस्टी राजलक्ष्मी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इससे पहले सुबह दस बजे ज्ञानानंद महाराज व स्वांतरंजन, इंफोटेक इंडिया लिमिटेड के सज्जन जैन, मारुती सुजुकी इंडिया केराहुल भारती की उपस्थिति में प्रकृति वंदन कार्यक्रम का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इस मेले की तैयारियों के तहत ही सैंकड़ों स्कूलों में खेल प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता सहित अनेक कार्यक्रम कराए जा चुके हैं।  लगभग चार सौ से भी अधिक स्कूली बच्चे मेले मे आयोजितविभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मातृ-पितृ वंदन में हजारों परिवार शामिल होंगे। गुरुवंदन कार्यक्रम में सैकड़ों स्कूलों

You cannot copy content of this page