यूथ रैडक्रास के दूसरे दिन युवाओं ने सामाजिक परिचर्चा का ज्ञान ग्रहण किया

Font Size
गुरूग्राम: यूथ रैडक्रास के दूसरे दिन युवाओं ने विभिन्न सामाजिक परिचर्चा का ज्ञान ग्रहण किया एक और जहां रेडियोलॉजिस्ट एंव वी0 केयर संस्थान के अध्यक्ष डा0 जयदीप शर्मा ने मोबाईल के माध्यम से स्वास्थ सेवाओं को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुचानें की बात की ।यूथ रैडक्रास के दूसरे दिन युवाओं ने सामाजिक परिचर्चा का ज्ञान ग्रहण किया 2
 
देवाल्य इंस्टीट्यूट के महाप्रबन्धक शिव सिंघल ने कैरियर के बारे में विस्तार से चर्चा की और जीवन में शिक्षा के माध्यम से किस मुकाम तक पहुंचा जा सकता है, के बारे में बताया। स्वास्थ विभाग से शिखा गर्ग ने भी एचआईवी एड्स के बारे में युवाओ को जागरूक करने के साथ-साथ रक्तदान के बारे में भी चर्चा की। फिल्म  आर्टिस्ट एंव थियेटर कलाकार मोहन कान्त ने आधुनिक समय में फिल्म और टीवी पर अपने कैरियर को बनाने पर चर्चा की और कहा कि वर्तमान समय में टेलीविजन और फिल्मों की जरूरत है युवाओ में यदि आत्म विश्वास है तो वो सफलता हासिल कर सकते हैं। 
 
जिला प्रशिक्षण अधिकारी अंजू कश्यप ने युवाओं को दुर्घटना से बचने के टिप्स दिए एंव प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। हरियाणा राज्य शंाखा चण्डीगढ एंव जिला शाखा गुरूग्राम के संयुक्त तत्वाधान में रैडक्रॉस भवन  में चलाए जा रहे पांच दिवसीय यूथ रैडक्रास कैम्प में कैम्प डायरेक्टर एंव रैडक्रास सचिव श्याम सुन्दर ने युवाओं को रैडक्रास की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और  मोबाईल मे माता-पिता का फोटो डालने के लिए अनुरोध किया।यूथ रैडक्रास के दूसरे दिन युवाओं ने सामाजिक परिचर्चा का ज्ञान ग्रहण किया 3
 
 उन्होने कहा कि यदि हम ये चाहते है कि वृद्व आश्रम न हो हर घर आश्रम बन जाए इसके लिए हमें अपने माता-पिता के साथ रहना होगा और उन्हे भगवान का दर्जा देते हुए उनका फोटो मोबाईल पर अकिंत करना होगा। रैडक्रॅास सचिव ने युवाओ को आह्वान किया कि वो नगर-निगम जिला प्रशासन  द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ अभियान एंव रैन बसेरा में रहने वाले लोगो को मदद पहुंचाने का काम करें जिससे कि उन्हें समय पर लाभ मिल सके। इस अवसर पर सभी युवाओ ने कन्या भू्रण हत्या रोकने एंव बेटी बचाओ का भी संकल्प लिया। जिला उपायुक्त एंव रैडक्रास के अध्यक्ष हरदीप सिंह ने बताया  कि पॉच दिवसीय यूथ रैडक्रॉस कैम्प में विभिन्न शिक्षण संस्थान के 50 से अधिक युवा भाग ले रहे हंै जो विभिन्न सामाजिक गतिविधियों की जानकारी का गहराई से अध्ययन कर रहे हैं उन्होंने बताया कि युवाओ को गणतन्त्र दिवस पर भी एक वालेन्टियर के रूप में सेवा देनी चाहिए जिससे कि गणतन्त्र दिवस पर आने वाले आमजन व स्वतन्त्रता सेनानी एंव  शहीदो के परिवारों के सदस्यों की सेवा की जा सके। इस अवसर पर सभी युवाओं ने रैडक्रास के कार्यकलापों के साथ जुडऩे का संकल्प लिया।

You cannot copy content of this page