देवीलाल स्पोर्ट्ïस काम्पलैक्स में गणतन्त्र दिवस की रिहर्सल

Font Size
गुरूग्राम:स्थानीय देवीलाल स्पोर्ट्ïस काम्पलैक्स में होने वाले जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह की फुलड्रैस रिहर्सल आज आयोजित की गई। उपायुक्त हरदीप सिंह व पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार ने समारोह स्थल पर पहुँच कर तैयारियों का जायजा लिया तथा परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फुलडै्रस फाईनल रिहर्सल को देखा।
 
इस बार गुरुग्राम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा के सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर राष्टï्रीय ध्वज फहरायेंगे तथा जिलावासियों को गणतन्त्र दिवस का संदेश देंगे। उपायुक्त व पुलिस आयुक्त ने स्कूली बच्चों द्वारा तैयार किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखा। इन कार्यक्रमों में राव रामसिंह स्कूल कन्हैई स्कूल के छात्रों द्वारा एक्रोबैटिक्स योगा शो का प्रदर्शन शामिल था। गणतंत्र दिवस समारोह में आरबीएसएम स्कूल भौंडसी के बच्चों द्वारा राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा जिसके बोल है-‘काल्यो कूद पड़ो मेला में साईकल पंचर कर लायो’। सीडी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा देश के सैनिकों के जीवन पर आधारित प्रस्तुति दी जाएगी। इसी प्रकार, एसडी गल्र्स विद्यालय, गुरुनानक स्कूल, वैदिक कन्या स्कूल तथा माड़ूमल के विद्यार्थी पंजाबी नृत्य ‘भांगड़ा’ की प्रस्तुति देंगे। रॉकफार्ड स्कूल द्वारा दी जाने वाली प्रस्तुति में महिषासुर वध को दर्शाया जाएगा। अंतिम प्रस्तुति राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल सैक्टर-43 द्वारा हरियाणवी नृत्य की होगी।
 
इस बार जिला स्तर पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में परेड कमांडर एसीपी हैडक्वार्टर धारणा यादव की अगुवाई में मार्च पास्ट होगा, जिसमें कुल 9 टुकडिय़ां भाग ले रही हैं। समारोह में हरियाणा पुलिस, हरियाणा महिला पुलिस, हरियाणा ट्रैफिक पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर विंग, एनसीसी जूनियर विंग, स्टूडेंट पुलिस कैडेट (एसपीसी), गल्र्स गाईड तथा स्काऊट्स सहित 9 टुकडियां भाग लेगी। इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर आधारित झांकियां निकाली जाएंगी व विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रशंसा पत्र वितरित कर सम्मानित किया जाएगा। समारोह का समापन  राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर-14 की छात्राओं द्वारा गाए जाने वाले राष्ट्रीय गान के साथ होगा। 
 
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, गुडग़ांव उत्तरी के एसडीएम सुशील सारवान, नगराधीश अल्का चौधरी, गुरुग्राम की तहसीलदार मीतू धनखड़, जिला शिक्षा अधिकारी नीलम भंडारी, जिला खेल अधिकारी रोशनी देवी, जिला रैडक्रास सचिव श्यामसुंदर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page