आर्थिक विकास के लिए कानून का शासन आवश्यक : उपराष्ट्रपति

Font Size

पटना : बिहार में पिछले दशक में 10.5 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि कीप्रशंसा करते हुए उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने शुक्रवार को  कहा कि आर्थिक वृद्धि तथा विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए उपयुक्त माहौल बनाना जरुरी है. इसके लिए कानून का शासन स्थापित करना आवश्यक शर्त है।

श्री अंसारी बिहार चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री की 90वीं वषर्गांठ के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘राज्य अगर विकसित राज्यों की कतार में शामिल होना चाहता है तो उसे आर्थिक वृद्धि दर को बढ़ाने तथा अगले दो दशक तक इस तीव्र वृद्धि दर को बनाये रखने की आवश्यकता होगी।’

बिहार की 10वीं आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट 2015-16 का हवाला देते हुए अंसारी ने कहा कि राज्य में पिछले दशक में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उनका कहन था कि विनिर्माण, निर्माण, बीमा तथा बैंक जैसे कुछ क्षेत्रों में इस दौरान 15 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई

You cannot copy content of this page