भाजपा के वरिष्ठ नेता डा.कुलदीप ने मनमोहन गर्ग को दी बधाई

Font Size

जयशंकर सुमन, प्रधान संवाददाता 

फरीदाबाद। फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में वार्ड 32 के भाजपा प्रत्यासी मनमोहन गर्ग को एतिहासिक जीत मिलने के बाद डा. कुलदीप जैसिंह ने जनता का आभार जताया और मनमोहन गर्ग को बधाई दी, साथ ही हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा की जीत का मुख्य श्रेय मंत्री को जाता है. 
डा. कुलदीप जैसिह ने कहा कि मनमोहन गर्ग ने वार्ड के लोगो से घर घर जा कर मिले, लोगों का प्यार और स्नेह लगातार मिलता गया, वार्ड वासियो का ऐसा स्नेह मिला कि आठ जनवरी को स्नेह और प्यार जीत मे बदल गया। सभी कार्यकर्ताओ की उपस्थिति मे मनमोहन गर्ग ने सभी क्षेत्रवासियो का तहेदिल से आभार वयक्त किया।
मनमोहन गर्ग की जीत जनता की जीत है, साथ ही डा. कुलदीप जैसिंह ने कहा श्री गर्ग की खुशी के साथ साथ जिम्मेदारी भी बढ गई है। हरियाणा सरकार के केंद्रीय मंत्री विपुल गोयल के साथ मिल कर इलाके का विकास तेजी से करायेंगे छोटी से छोटी समस्याओ को हल करने का प्रयास करेंगे
बता दे कि डा. कुलदीप जैसिंह पिछले लोक सभा चुनाव में केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गूर्जर विधान सभा चुनाव में हरियाणा कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के साथ निषकाम भाव से उनका कार्यभार कर चुके है। मनमोहन गर्ग का चुनाव का कार्यभार भी इनहोने निभाकर अपना निसंदेह परिचय दिया।
डा. सिह ने कहा है कि ये तभी संभव हो सकता है जब काम को पूरे मन से किया जाये

You cannot copy content of this page