यूनुस अलवी
मेवात : मेवात इलाके में नये साल के अवसर पर वजूद में पिनगवां और बिछौर थानों में दो दिन के अंदर केवल एक ही मुकदमा दर्ज किया गया है। जहां पिनगवां में अवैध शराब रखने का मामला दर्ज हुआ है वहीं बिछौर थाने में दो दिन के अंदर कोई मुदमा दर्ज नहीं हो सका है।
दोनो थानों में केवल एक ही मुकदमा दर्ज होने से लगता है रविवार को रेवाडी रेंड कि आईजी ममता सिंह का लोगों से किया गया आहवान असर कर गया है। दोनो थानों का उदघाटन करते वक्त आईजी ने मौजूद लोगों से आहवान किया था कि आपसी मामलों को थाने में लाने कि बजाये बिरादरी के तौर पर सुलझाने का प्रयास किया जाना चाहिये।
पिनगवां थाना प्रभारी कुलदीन सिंह ने बताया कि पहले जनवरी कि शाम गुप्त सूचना के आधार पर कस्बा पिनगवां के वार्ड नंबर 19 में अवैध शराब बैच रहे साजिद पुत्र शौकत को गिरफ्तार किया गया है वहीं आरोपी के कब्जे से 98 देशी शराब के पव्वे बरामद किये हैं। वहीं बिछौर थाना प्रभारी ने बताया कि दो दिन के अंदर उनके थाने में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।