कल से एटीएम से निकालिए 4500 रुपये

Font Size

नए साल का तोहफा 

मुंबई : नए साल की पूर्व संध्या पर ही केंद्र सरकार ने लोगों को नए साल का तोहफा एटीएम् से पैसे निकालने की सीमा बढ़ा कर दिया है. अब एटीएम से धन निकासी की सीमा बढ़ाकर 4500 रुपये कर दी गई है. रविवार यानी एक जनवरी, 2017 से एक दिन में एटीएम से 4500 रुपये निकाल सकेंगे.

 

आम आदमी को राहत प्रदान करते हुये रिजर्व बैंक ने शुक्रवार रात में जारी आदेश में कहा है कि एक जनवरी से एटीएम से प्रतिदिन 2,500 रुपये की जगह 4,500 रुपये तक निकाले जा सकेंगे लेकिन पैसे निकालने की साप्ताहिक सीमा में कोई परिवर्तन नहीं किया है. यह अब भी एटीएम सहित एक व्यक्ति के लिए 24,000 रूपये की सीमा ही है. छोटे व्यापारियों के लिए यह राशि 50,000 रूपये है.

 

जारी अधिसूचना में केंद्रीय बैंक ने कहा है कि स्थिति की समीक्षा के आधार पर एक जनवरी 2017 से एटीएम से पैसे निकालने की सीमा प्रतिदिन वर्तमान 2,500 रुपया से बढ़ाकर 4,500 रुपया किया जा रहा है.

 

उल्लेखनीय है कि नौ नवंबर को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद किये जाने के बाद बैंक के साथ साथ एटीएम से पैसे निकालने की सीमा तय कर दी गयी थी. रिजर्व बैंक की विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि पैसे निकालने की साप्ताहित सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इस तरह का वितरण मुख्य रूप से 500 रुपये के नोटों में किया जाना चाहिए.

You cannot copy content of this page