मानेसर। गांव नखरौला स्टेडियम में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी गुरुग्राम एवं परमार्थ आई सेंटर एंड हॉस्पिटल चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग एवं सूर्य देव पुत्र गुरु देव लंबरदार के सौजन्य से आंखों का फ्री चेकअप कैंप सक्सेसफुल रहा। संयोजक सूर्य देव ने बताया की आंखों के फ्री चेकअप कैंप के बारे में एक दिन पहले गांव में मुनादी करा दी गई थी। हालांकि सुबह बरसात के कारण कम लोगों के आने की उम्मीद थी परंतु बाद में बरसात थम जाने से आंखें चेक करवाने के लिए भारी संख्या में ओपीडी रजिस्ट्रेशन हुआ।
श्री यादव ने बताया कि निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 242 लोगों ने आंखें चेक कराई। संयोजक सूर्य देव यादव के खुद के खर्चे पर सभी को दवाइयां फ्री वितरित की गई एवं 80 साल से ऊपर के बुजुर्गों, दिव्यांगों व केवल जरूरतमंद विधवाओं को चश्में भी सूर्य देव यादव के स्वयं के खर्चे पर फ्री वितरित किए गए।
इस कैम्प में चार लोगों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन होना पाया गया। सूर्य देव यादव ने बताया कि वे प्रयासरत है कि कम से कम खर्चे व अच्छे अस्पताल में उनके ऑपरेशन हों। पूरे गांव के सहयोग एवं भागीदारी से फ्री कैंप सफल संपन्न हुआ।
ट्रस्ट के संस्थापक एवं फाउंडर आशीष व रविंदर ने स्वयं उपस्थित होकर तसल्ली बक्स सभी की आंखें चेक की। अंत में लंबरदार रवि सरपंच, संयोजक सूर्य देव यादव एवं मौजिज – मौजिज व्यक्तियों द्वारा ट्रस्ट के संस्थापक एवं फाउंडर आशीष व रविन्द्र के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई। उन्होंने भी संयोजक सूर्य देव यादव से मांग की कि उनके गांव में भविष्य में भी फ्री कैंप लगवाया जाये. श्री यादव ने उन्हें आश्वासन दिया कि जरूरत पड़ने पर वे भविष्य में भी निःशुल्क फ्री कैंप आयोजित करेंगे ।