जन शिक्षण संस्थान सोनीपत ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

Font Size

नई दिल्ली : जन शिक्षण संस्थान सोनीपत द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सोनीपत जिले के मयूर विहार, लहराङा, जखोली, गढी ब्राहनान, पटेल नगर, फैज बाजार, लाल वरवाजा तथा गन्नौर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका समापन समारोह  गन्नौर तहसील के विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित किया गया। यह जानकरी संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र शुक्ला ने यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

जन शिक्षण संस्थान सोनीपत ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन 2
उनके अनुसार गन्नौर में आयोजित कार्यक्रम मे जन शिक्षण संस्थान के निदेशक विवेक उपाध्याय के अतिरिक्त मानव अधिकार संरक्षण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयवीर गहलावत तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कानूनी सेवक दीपक भी उपस्थित थे।

श्री दीपक ने कार्यक्रम मे उपस्थित लाभार्थियो को साफ सफाई के आवश्यकता तथा प्रतिकूल परिणामो के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।

मानव अधिकार संरक्षण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयवीर गहलावत ने सरकार द्वारा दिए गए अधिकारो एवं कर्तव्यो के संदर्भ मे अवगत कराया। इसके साथ ही उन्होंने सभी से अपने स्वभाव पर नियंत्रण रखकर व्यवहार करने की अपील की।जन शिक्षण संस्थान सोनीपत ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन 3

संस्थान के निदेशक विवेक उपाध्याय ने कौशल विकास और स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आर्थिक विकास तथा सामूहिक वृद्धि कार्यक्रम के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र शुक्ला, संस्थान की प्रशिक्षिका राजबाला तथा गीता देवी भी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page