जिला में कुल एक्टिव केसों को संख्या 105
गुरुग्राम 03 जुलाई : कोरोना संक्रमण से जारी लड़ाई में आज जिला के 09 नागरिकों ने जीत दर्ज करते हुए रिकवर किया जबकि कोरोना संक्रमण के 06 नए मामले भी सामने आए।
जिला में आज टीकाकरण अभियान के तहत 11362 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन की पहली डोज दी गई हैं जबकि 6697 लोगों को दूसरी डोज़ लगाई गई। अभी तक जिला में 1469706 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।
जिला में कुल एक्टिव केस 105 रह गए हैं, जिनमें से 93 होम आइसोलेशन में रहकर स्वस्थ हो रहे हैं। जिला में अब तक कुल 1654907 टेस्ट किए जा चुके हैं जिनमें से 1469916 नेगेटिव आए हैं। पिछले 24 घंटे में जिला में 4286 टेस्ट किए गए।
गुरुग्राम के उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने सभी जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना को हराने के लिए सभी नागरिक सतर्कता के साथ प्रशासन द्वारा जारी सभी जरूरी दिशा निर्देशों की पालना करने के साथ ही परिवार की सुरक्षा के मद्देनजर घर मे 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी लोगों का टीकाकरण जरूर करवाये।