Font Size
चंडीगढ़ / गुरुग्राम : हरियाणा में ‘महामारी अलर्ट- सुरक्षित हरियाणा’ के अगले आदेश जारी, एक सप्ताह और बढ़ाया गया. यह घोषणा हरियाणा डिजास्टर मेनेजमेंट कमिटी के अध्यक्ष व प्रदेश के मुख्य व विजय वर्धन ने की.
- मुख्य सचिव ने अपने आदेश में क्या कहा ?
- एक सप्ताह के लिए 24 मई 2021 से 31 मई 2021 प्रातः 5 बजे तक और बढ़ाई गई लॉक डाउन की अवधि
- 2 मई और 9 मई के आदेश के मुताबिक ही जारी रहेगा हरियाणा में लॉक डाउन।
- हालांकि 31 मई तक की अवधि के लिए इस बार महामारी अलर्ट में कुछ छूट भी दी गई है।
- बड़े व भीड़ वाले बाजारों से अलग-थलग दुकाने दिन में खुल सकेंगी, नाइट कर्फ्यू से पहले तक।
- बड़े बाजारों में ऑड इवन फार्मूले के हिसाब से सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक दुकानें खुलेगी।
- हरियाणा में शॉपिंग मॉल खोलने की अभी इजाजत नहीं दी गई है ।