Font Size
नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना संक्रमण को देखते हुये दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ़्ते और बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब यह आगामी 31 मई तक लागू रहेगा. उन्होंने दावा किया कि आज कोरोना की दूसरी वेव कमजोर होती नजर आ रही है। उनका कहना है कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में संक्रमण दर 2.5% से नीचे चली गई है। उनके अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के केवल 1,600 नए मामले सामने आए हैं ।
उन्होंने दिल्ली के लोगों को यह कहते हुए आश्वस्त किया कि अगर नए मामले के घटने का सिलसिला अगले एक हफ़्ते इसी तरह जारी रहा तो 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। इससे पूर्व तीन बार एक एक सप्ताह के लिए लॉक डाउन बढ़ाया गया था.