आज के दिन ही एक साल पूर्व गुरुग्राम में आया था कोरोना संक्रमण का पहला मामला !

Font Size

कोरोना के बढ़ते नए मामलों से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग है चिंतित


गुरुग्राम, 13 मार्च :
पूरा एक वर्ष देशवासियों को कोरोना महामारी से जूझते हुए हो गया है। एक वर्ष बाद फिर से देश के विभिन्न प्रदेशों में
कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर से बढऩे लगी है, जोकि शुभ संकेत नहीं है। इन प्रदेशों के साथ-साथ हरियाणा में भी पुन: कोरोना संक्रमितों की
संख्या बढ़ रही है। गुडग़ांव जिला भी इससे अछूता नहीं रहा है। गुडग़ांव जिले में अन्य जिलों की अपेक्षा कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि
देखी जा रही है। गत वर्ष 13 मार्च को ही पहली बार गुडग़ांव जिले यानि कि शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमित होने का पहला मामला प्रकाश में आया था।


सैक्टर 9 निवासी महिला मलेशिया से जब गुुडग़ांव आई थी तो कोरोना जांच के बाद वह संक्रमित पाई गई थी। उसके बाद से आज तक लोग कोरोना महामारी से जूझते चले आ रहे हैं। एक साल के अंतराल ने सबकुछ बदलकर रख डाला है। लोगों को कई महीनों तक अपने घरों में कैद होकर रहना पड़ा था। कोरोना का ऐसा दौर आया, जिसने सबकुछ बदलकर रख डाला। हालांकि अब धीरे-धीरे जिंदगी व कारोबार भी पटरी पर लौटना शुरु हो गया है, लेकिन दोबारा से कोरोना संक्रमितों के बढ़ जाने से लोग परेशान भी हो उठे हैं। इस सबका कारण लोगों की लापरवाही
बताई जा रही है। क्योंकि उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना ही बंद कर दिया है।

जानकारों का यह भी मानना है कि कोरोना जांच में भी ढिलाई बरती जा रही है, जिससे कोरोना अब फिर से अपने पुराने रुप में लौटने लगा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना जांच व अस्पतालों में कोरोना पीडि़तों का उपचार कराने की व्यवस्था भी करनी शुरु कर दी है। स्वास्थ्य विभाग लोगों से बार-बार आग्रह कर रहा है कि कोरोना का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। कोरोना कम जरूर हुआ है। वे लापरवाही न बरतें और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए फेस मास्क का अवश्य इस्तेमाल करें, ताकि अन्य लोगों को भी कोरोना के प्रकोप से बचाया जा सके। स्वास्थ्य विभाग लोगों से यह आग्रह भी कर रहा है कि वे कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

जिला प्रशासन ने वैक्सीन लगाने के लिए युद्धस्तरीय कार्यक्रम शुरु किया हुआ है। जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग भी सकते में आ गया है।

You cannot copy content of this page