सेक्टर 3, 5 व 6 में सफाईकर्मियों व मालियों को किए कंबल वितरित किये

Font Size

गुडग़ांव, 16 जनवरी ।  कडक़ड़ाती ठंड पड़ रही है, जिससे जरुरतमंद व बेसहारा लोग बहुत परेशान हो रहे हैं। हालांकि विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं समय -समय पर ऐसे लोगों की सहायता भी करती रही हैं। जिला प्रशासन ने भी बेसहारा व निराश्रित लोगों के लिए रैन बसेरे बनाए हुए हैं, लेकिन ये पर्याप्त नहीं हैं। सैक्टर 3, 5 व 6 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता ऊषा यादव ने शनिवार को इन
सैक्टरों में कार्यरत सफाईकर्मियों व सैक्टरों के पार्कों का रखरखाव करनेवाले मालियों को ठंड से बचने के लिए कंबल आदि वितरित किए।

सेक्टर 3, 5 व 6 में सफाईकर्मियों व मालियों को किए कंबल वितरित किये 2

दिनेश वशिष्ठ का कहना है कि अन्य सामर्थ्यशाली लोगों को भी इस प्रकार के कार्य करने चाहिए। निराश्रितों को ठंड के समय में गर्म कपड़े वितरित करना एक पुण्य का कार्य है। उनका कहना है कि ऊषा यादव जैसे अन्य समाजसेवी भी समय-समय पर इस प्रकार के दान-पुण्य के कार्य करते रहते हैं।

ऊषा यादव ने सैक्टर 5 स्थित प्राइमरी स्कूल में भी बच्चों के लिए कक्षा कक्ष बनवाकर दान किया हुआ है। वह शिक्षा के क्षेत्र में भी बच्चों की सहायता करती रही हैं। अन्य संस्थाओं को भी उनका अनुसरण करना चाहिए।

You cannot copy content of this page