नई दिल्ली : नीट और जेईई परीक्षा को लेकर केंद्रीय शिक्षा एअव्म संस्कृति मंत्री रमेश पोखरियाल ने मिडिया को दिए बयान में साफ़ कर दिया है कि इसे अब स्थगित करना संभव नहीं है. इससे छात्रों का एके साल बर्बाद हो जाएगा. उन्होंने कहा कि देश के तमाम छात्रों और अभिभावकों ने उन्हें भेजे सन्देश में सवाल उठाया है कि छात्र कब तक पढ़ता रहेगा और इसका एक वर्ष बर्बाद नहीं होना चाहिए ।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि एन टी ए NTA के डीजी ने उन्हें बताया कि जे ई ई में कुल 8,58,000 अभ्यर्थियों में से करीब 7,50,000 अभ्यर्थियों ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया। नीट NEET में 15,57,000 अभ्यर्थियों में से 10 लाख से ज़्यादा बच्चों ने 24 घंटे में एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है।
इसके अलावा उनका कहना था कि 99 प्रतिशत छात्रों को उनके अनुसार सेंटर दिए गे हैं. दोनों ही परीक्षाओं के लिए सेंटर भी काफी बढ़ाये गए हैं. JEE परीक्षा केंद्रों को 570 से बढ़ाकर 660 कर दिया गया है जबकि छात्रों की सुविधा के लिए NEET के केंद्र 2,546 से 3,842 हैं। छात्रों को उनकी पसंद के परीक्षा केंद्र भी आवंटित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि परीक्षा देने में बच्चों को कोई दिक्कत नहीं आये इसके लिए सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और शिक्षा सचिवों एवं स्वास्थ्य सचिवों से बात की गई है. सभी ने आश्वस्त किया है. इसमें सभी का सहयोग देने की अपील की. उन्होंने कहा कि अब आगे स्थगित किया जाता है तो इससे तीन माह बाद परीक्षा होगी और उनका नामांकन भी अगले साल करना होगा. इससे दो सत्र एक साथ चलाना संभव नहीं होगा.