गुरुग्राम। कोरोना महामारी के बीच रामलीला मंचन के आयोजन को लेकर शहर की सभी रामलीला कमेटियां एकमत हैं और प्रशासन से मामले पर चर्चा करेगी. प्रति वर्ष की भांति इस बार भी आयोजन को लेकर सभी इलाके की कमेटियां पूरी तरह तैयार हैं लेकिन सरकार की ओर से अभी इस बाबत कोई संकेत नहीं दिया गया है औए न ही कोई गाइडलाइन जारी की गई है। इसी को लेकर यहां न्यू कालोनी स्थित गीता भवन में सभी रामलीला कमेटियों की बैठक आयोजित की गई। इसमें सर्वसम्मति से एक सर्व रामलीला कमेटी का गठन किया गया। बैठक में सुरेंद्र खुल्लर, बनवारी लाल सैनी और अनिल आजाद को जिला प्रशासन से बातचीत करने और आगे की रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई।
श्री सनातन धर्म सभा गीता भवन मंदिर के प्रांगण में 52 मंदिरों की शिरोमणि श्री केंद्रीय सनातन धर्म सभा के बैनर तले सभी रामलीला कमेटियों की बैठक की अध्यक्षता मंदिर के प्रधान सुरेंद्र खुल्लर ने की। इस दौरान उप प्रधान सुभाष मक्कड़ ने प्रधान सुरेंद्र खुल्लर, श्रीदुर्गा रामलीला कमेटी जैकबपुरा के नवनिर्वाचित युवा प्रधान कपिल सलूजा का व अन्य सभी का श्रीराम लीला कमेटियों से आये सदस्यों का स्वागत किया गया। बैठक में कोरोना काल में रामलीला मंचन को लेकर मंथन किया गया. सरकार इस मामले पर क्या आदेश जारी कर सकती है उन सभी संभावनाओं पर विस्तार से सभी सदस्यों ने चर्चा की . कमिटी का मानना था कि अगर सरकार इस पर निर्णय देरी से भी लेती है तो भी रामलीला कमेटियों को अपनी तैयारी पूरी रखनी चाहिए। यह निराने किया गया कि रामलीला मंचन के साथ साथ कमेटी को दर्शकों के बैठने में सोशल डिस्टेन्स का खयाल रखना आवश्यक होगा जबकि अन्य आवश्यक उपाय भी करने होंगे. सदस्यों ने माना कि सरकार जो भी गाइड लाइन निर्धारित करेगी उसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा. इसलिए इन पहलुओं के लिए सभी रामलीला कमेटियों को अपनी तैयारी करनी होगी.
सुरेंद्र खुल्लर, बनवारी लाल सैनी, अनिल आजाद के प्रस्ताव पर सभी कमेटियों से दो-दो सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई। यही समिति रामलीला के लिए सरकार व प्रशासन से बात करेगी। बैठक में श्री सनातन धर्म सभा गीता भवन न्यू कॉलोनी, श्री दुर्गा राम लीला कमेटी जैकबपुरा, श्री प्रेम मंदिर राम लीला कमेटी, श्री गुरू द्रोणाचार्य रामलीला क्लब गुडग़ांव गांव, श्री बाल सुख सागर मंडल मदन पुरी, श्री कृष्ण मंदिर भीम नगर, श्री कृष्ण मंदिर 4/8 मरला एवं श्री राम लीला कमेटी अर्जुन नगर समेत कई कमेटियों के सभी प्रमुखों व सदस्यों ने शिरकत की और अपने विचार व्यक्त किये ।