नूंह। जिला पुलिस अधीक्षक नूंह ने अपराधों पर अंकुश लगाने के निर्देश पर प्रभारी अपराध शाखा तावडू के नेतृत्व में गठित टीम ने दो आरोपियों को 6 किलो 24 ग्राम गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों से गाड़ी वैगनआर नं0 HR-61-C- 8614 भी बरामद की गई ।
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय नूंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार 03 जून को गाड़ी वैगनार नं0 HR-61-C- 8614 में मादक पदार्थ गांजा पत्ती भरकर ले जा रहे चालक व उसके साथी को अपराध शाखा तावडू की टीम ने कार सहित गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है ।
सीआईए तावडू इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम गश्त के दौरान KMP रोड़ नजदीक धुलावट पुल के नीचे मौजूद थी । उसी दौरान गुप्तचर से सूचना प्राप्त हुई की अजीत पुत्र जगदीश व भूपेन्द्र पुत्र सतबीर निवासीयान गांव बोहर जिला रोहतक गाड़ी वैगनार नं0 HR -61-C- 8614 में गांजा तस्करी का काम करते हैं जो आज भी अपनी गाड़ी वैगनार नं0 HR -61-C- 8614 में सवार होकर गांजा लेने के लिए शाकिर पुत्र जान मोहम्मद निवासी शिकारपुर तावडू के पास आएगें व गांजा लेकर धुलावट KMP से होते हुए रोहतक जाएगें ।
सूचना मिलते ही KMP रोड नजदीक धुलावट पुल के नीचे मार्ग पर नाकाबंदी की गई । करीब 20 मिनट बाद एक वैगनार कार आती दिखाई दी जिसे SI करतार सिंह सीआईए तावडू ने रुकने का इशारा किया। उसमें दो व्यक्ति बैठे थे जिनको साथी कर्मचारियों की सहायता से काबू किया गया ।
नियामानुसार मौका पर तहसीलदार तावडू को बुलाया गया जिनके द्वारा तलाशी लेने पर कार में अलग – अलग सीटों पर रखे दो पॉलीथीन बैग मिले जिन्हें अलग – अलग चैक किया तो दोनों पॉलिथीन बैग में गाजां पत्ती पायी गई । एक पॉलिथीन बैग में 3 किलो 12 ग्राम व दूसरे पॉलिथीन बैग में 3 किलो 12 ग्राम गांजा पत्ती को बरामद किया गया ।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी एक युवक कार चालक ने अपना नाम अजीत पुत्र जगदीश निवासी गांव बोहर जिला रोहतक बताया व दूसरे आरोपी युवक ने पूछताछ पर अपना नाम भूपेन्द्र पुत्र सतबीर निवासी गांव बोहर जिला रोहतक बताया। इस सम्बध में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर तावडू में एक मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश किया ।