– नगर निगम गुरूग्राम से बिल्डिंग प्लान की स्वीकृति लिए बिना किया जा रहा था निर्माण
– सहायक अभियंता राजीव यादव के नेतृत्व में जोन-4 इनफोर्समैंट टीम ने की कार्रवाई
गुरूग्राम, 12 फरवरी। अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई के तहत बुधवार को जोन-4 क्षेत्र की इनफोर्समैंट टीम द्वारा गांव फाजिलपुर में दो निर्माणाधीन भवनों को सील किया।
बुधवार को सहायक अभियंता राजीव यादव के नेतृत्व में इनफोर्समैंट टीम गांव फाजिलपुर पहुंची। यहां पर प्रदीप कुमार नामक व्यक्ति द्वारा बादशाहपुर ड्रेन साइकिल ट्रैक के नजदीक दो बड़े भवनों का निर्माण किया जा रहा था। टीम ने मौके पर ही दोनों भवनों को सील किया।
ज्ञात हो कि नगर निगम गुरूग्राम की सीमा के भीतर किसी भी प्रकार का निर्माण करने पूर्व नगर निगम से बिल्डिंग प्लान स्वीकृत करवाना अनिवार्य है। बिना बिल्डिंग प्लान की स्वीकृति के किया जाने वाला निर्माण अनाधिकृत माना जाएगा तथा ऐसे निर्माणों को सील करने एवं तोडऩे की कार्रवाई की जाएगी।