बजट सत्र के पहले दिन मीडिया से मुखातिव हुए पीएम नरेंद्र मोदी

Font Size

नई दिल्ली। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र के पहले दिन मीडिया से बातचीत में कहा कि यह इस वर्ष का प्रथम सत्र है। इस दशक का भी यह प्रथम सत्र है। हम सब का प्रयास रहना चाहिए इस सत्र में इस दशक के उज्जवल भविष्य के लिए मजबूत नींव डालने वाला यह सत्र पर बना रहे।उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रपति का उद्बोधन होगा और कल इस नव वर्ष का बजट भी प्रस्तुत किया जाएगा।उनका कहना था कि इस सत्र में अधिकतम आर्थिक विषयों पर चर्चा केंद्रित रहे। वैश्विक आर्थिक स्थितियों के संदर्भ में भारत किस प्रकार इन परिस्थितियों का फायदा उठा सकता है, अपने आर्थिक गतिविधि को और मजबूत बनाते हुए वैश्विक परिवेश का अधिकतम लाभ भारत को मिले।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार की पहचान दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित वर्ग और महिलाएं, इनको  एमपावर करने की रही है। इस दशक में भी हमारा उन्हीं दिशा में बल रहेगा। मैं  चाहता हूं कि दोनों सदन में आर्थिक विषयों पर एंपावरमेंट ऑफ पीपल के ऊपर बहुत व्यापक चर्चा हो, अच्छी चर्चा हो। उनका कहना था कि  दिनों दिन हमारा चर्चा का स्तर अधिक समृद्ध होता चले ।

You cannot copy content of this page