दिल्ली विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान, 8 को मतदान 11 फ़रवरी को मतगणना

Font Size

नई दिल्ली । चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने जानकारी दी कि आगामी 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. मतगणना ठीक तीन दिन बाद 11 फरवरी को होंगे । नोटिफिकेशन 14 जनवरी को जारी किया जाएगा जबकि नामांकन भरने का अंतिम दिन 21 जनवरी होगा। नामांकन पत्रों की जांच 22 जनवरी की जायेगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी होगी ।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के अनुसार इस बार दिल्ली विधानसभा के चुनाव में 1 करोड़ 46 लाख 92 हजार 136 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। चुनाव में दिल्ली और केंद्र के 90 हजार कर्मचारियों की तैनाती होगी जो 13750 मतदाता केन्द्रों पर चुनाव संपन्न करवाएंगे.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधान सभा का वर्तमान कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त होगा ।

You cannot copy content of this page