नई दिल्ली : आगामी एक दिसंबर से वोडाफोन-आइडिया कंपनी अपनी मोबाइल काल दरें बढ़ाने जा रही हैं. जाहिर है इससे ग्राहकों के लिए कॉल्स महंगी हो जायेंगी . उल्लेखनीय हैं कि वोडाफोन-आइडिया के करीब 30 करोड़ ग्राहक हैं जिन पर इसका सीधा असर पड़ने वाला है.
वोडाफोन-आइडिया ने टेलीकॉम सेक्टर पर बढे वित्तीय बोझ को इसका कारण बताया है. कंपनी कर्ज तले दबी हुई है जिससे निजात पाने के लिए आज यह एलान किया है.
वोडाफोन आइडिया ने बयान में कहा है कि अपने ग्राहकों को विश्वस्तरीय डिजिटल अनुभव सुनिश्चित करने के लिए कंपनी एक दिसंबर 2019 से अपने टैरिफ के दाम बढ़ाएगी. कंपनी ने फिलहाल टैरिफ में वृद्धि कितनी की जायेगी इसकी जानकारी नहीं दी है.
गौरतलब है कि वोडाफोन आइडिया को इस वर्ष की दूसरी तिमाही में 50,922 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. किसी भारतीय कंपनी का एक तिमाही में यह अब तक का सबसे बड़ा नुकसान है.