बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों का ऐलान

Font Size

पटना : बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षा 3 फरवरी से 13 फरवरी के बीच 2 पालियों में होगी जबकि प्रैक्टिकल 10 जनवरी से 21 जनवरी के बीच होंगे। 10 वीं बोर्ड की लिखित परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच दो पालियों में होगी।

इससे पूर्व बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2019-21 सत्र के लिए 11वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों के पंजीकरण के लिए शेड्यूल जारी किया था । समिति के अनुसार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2019-21 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन 13 नवंबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा । इसके लिए रेगुलर विद्यार्थियों को 370 रुपए तथा स्वतंत्र श्रेणी के विद्यार्थियों को 670 रुपए जमा कराना होगा .

बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी थी कि 11वीं कक्षा में पढ़ रहे कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम के रेगुलर विद्यार्थी एवं कला तथा वाणिज्य संकाय के स्वतंत्र श्रेणी के विद्यार्थी अपने शिक्षण संस्थानों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन 13 से 30 नवंबर तक करा सकेंगे ।

You cannot copy content of this page