चंडीगढ़, 28 अगस्त। भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार हरियाणा राज्य के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। इस विशेष अभियान के तहत मतदाताओं के नाम जोडऩे और काटने की प्रक्रिया के बाद हरियाणा में कुल मतदाताओं की संख्या 1,82,98,714 है ।
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 15 जुलाई 2019 को प्रकाशित ड्राफ्ट रॉल के अनुसार राज्य में मतदाताओं कि संख्यां 1,79,69,515 थी। इस विशेष अभियान के तहत 2,69,201 नाम जोड़े गए और 47,488 नाम काटे गए। इस प्रकार नेट जोड़ 2,21,713 है। अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाताओं की संख्या 1,81,91,228 हैं जिसमें 97,30,169 पुरूष व 84,60,820 महिलाएं और 239 ट्रांसजेंडर वोटर हैं। सर्विस वोटर की संख्या 107486 है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि यदि अभी तक किसी ने वोट नहीं बनवाया है और वह 1 जनवरी, 2019 को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु का हो गया है तो वह अब भी वोट बनवा सकता है। पात्र व्यक्ति संबंधित बी.एल.ओ, निर्वाचन पंजीयन अधिकारी, सहायक निर्वाचन पंजीयन अधिकारी के पास फॉर्म-6 भरकर वोट बनवा सकता है। यह फॉर्म निर्वाचन विभाग की वेबसाइट www.ceoharyana.nic.in
उन्होंने बताया कि कोई भी नागरिक यदि अपने वोट से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो वे विभाग की वेबसाइट www.ceoharyana.nic.in
सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत अंतिम प्रकाशन
Font Size