आठ खिलाड़ी तीन मैच जीतकर तीन-तीन अंक हासिल कर बढ़त की ओर
गुरुग्राम के अधिकतर खिलाडी कर रहे हैं बेहतर प्रदर्शन
गुरुग्राम : जिला चैस एसोसिएशन गुडगाँव द्वारा दी हरियाणा चैस एसोसिएशन और आल इंडिया चैस फेडरेशन के तत्वावधान में गुरुग्राम के डी पी जी आई टी एम् में चल रही चार दिवसीय 35 वीं हरियाणा स्टेट सीनियर फीडे रेटेड चैस चैंपियनशिप के दूसरे दिन खिलाडियों में रस्सा कशी जारी रही | दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा के अनुसार लगभग सभी वरिष्ठता प्राप्त खिलाडी अपने अपने मैच जीतते हुए बढ़त की ओर हैं .
तीन राउंड के बाद परिणाम :
हिसार के पुनीत इंदोरा, फरीदाबाद के साहिल टिक्कू और समर्थ मित्तल, रोहतक के अरुण राठी, फतेहाबाद के प्रमोद कुमार, बहादुरगढ़ के उत्तम प्रकाश शर्मा, गुडगाँव के आदित्य ढींगरा और सोनीपत के वैशंत कुमार तीनो मैच जीतकर तीन तीन अंकों पर खेल रहे हैं . गुडगाँव के भारत भूषण, पुनीत मनचंदा और अथर्व श्रीवास्तव तथा फतेहाबाद के साहिल भैरों 2.5 अंकों पर चुनौती दे रहे हैं .
गुडगाँव के कबीर सिंह आहूजा, जय मेहतानी, निर्णय गर्ग, समीक्षा गोयल, सभ्या भूषण, स्पर्श बिष्ट, जयंत चौहान, अर्णव हल्दिया, निमय अग्रवाल, ध्रुव सिंह बिष्ट, फरीदाबाद के साइरस छिकारा, प्रखर राज, यशोवर्धन सिंघल आदि 2 अंकों पर खेल रहे हैं .