युवा एवं किसान विरोधी है आम बजट : डॉ मुकेश शर्मा

Font Size

गुड़गांव : वरिष्ठ अधिवक्ता एवं काग्रेस कमेटी हरियाणा के प्रदेश सचिव डॉ मुकेश शर्मा ने भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आम बजट 2019 को किसान विरोधी करार दिया है| उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का बजट युवाओं के लिए रोजगार सृजन की दृष्टि से निराशाजनक है. इस बजट में देश में बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए कोई भी प्रावधान सुनिश्चित नहीं किया गया है. वहीं किसानों को भ्रमित करने वाला है.

डॉ मुकेश शर्मा ने कहा कि बजट में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस रणनीति नहीं तैयार की गई है| लोकसभा चुनाव से पूर्व भाजपा ने किसानों की आय को दोगुना करने का आश्वासन दिया था लेकिन बजट में किसानों को धोखा दिया गया है| व्यापारियों और कर्मचारियों को टैक्स में राहत देने का आश्वासन भी बजट में हवा हवाई है| डॉ शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार का यह बजट केवल सरकारी कंपनियों को बेचने के लिए तैयार किया गया है| इससे देश में और अधिक बेरोजगारी बढ़ेगी| पेट्रोल और डीजल पर 1-1 प्रतिशत अतिरिक्त सेल्स टैक्स लगाकर कीमतें महंगी की गई है| टैक्स में आम करदाताओं को कोई राहत प्रदान नहीं की गई है| सोना और अन्य धातुओं पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर आभूषणों को भी महंगा किया गया है|

 

डॉ मुकेश शर्मा ने कहा कि देश को समृद्धिशाली बनाने का नारा देकर दूसरी बार सत्ता प्राप्त करने वाली भाजपा ने अब देश की जनता को धोखा देने का काम शुरु कर दिया है बजट में करीब 100 लाख करोड़ खर्च करने का अनुमान निर्धारित किया गया है जबकि आय का निर्धारण महज 30 लाख करोड़ किया गया है आखिर इतनी घोषणाओं को पूरा करने के लिए 70 लाख करोड़ रुपए सरकार कहां से लाएगी| वर्तमान केंद्रीय बजट देश की जनता के लिए धोखा भरा है|

You cannot copy content of this page