निर्मला के बजट ने शेयर मार्केट को निराश किया : सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा लुढका

Font Size

मुंबई। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट ने शेयर मार्केट को निराश किया है।  निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया जिसे बही खाता का नाम दिया गया । बजट पेश होने के बाद सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा लुढक़ गया जबकि निफ्टी में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई। हालाँकि केंद्र सरकार इसे बहतर बजट होने का दावा कर रही है.

मिडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स दोपहर 13.28 बजे 414.38 अंकों यानी 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 39,493.68 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सेंसेक्स 39,481.01 तक लुढक़ा जबकि सेंसेक्स सुबह मजबूती के साथ 39,990.40 पर खुला और 40,032.41 तक उछला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 121.75 अंकों यानी 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 11,825 पर कारोबार कर रहा था जबकि इससे पहले निफ्टी मजबूती के साथ 11,964.75 पर खुलने के बाद 11,981.75 तक उछला लेकिन बजट पेश होने के बाद 11,825 तक लुढक़ गया।

दूसरी तरफ व्यापारी वर्ग की ओर से भी मिलीजुली प्रतिक्रया देखने को मिली है.

You cannot copy content of this page