चण्डीगढ़ : हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुष विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में हरियाणा में, हरियाणा योग परिषद का गठन कर दिया है। इस सम्बन्ध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुष विभाग ने एक अधिसूचना आज जारी कर दी है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि योग परिषद का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ जीवन शैली से परिचित कराना और उन्हें अपने व्यक्तित्व के समग्र विकास के लिए योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाकर अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
इसके अतिरिक्त, परिषद योग ओलम्पियार्ड जैसी प्रतिस्पर्धात्मक कार्यक्रमों में राज्य के युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करेगा ताकि वे अपने कौशल को राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित कर सके और राज्य का गौरव बढ़ा सके। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए योग परिषद गांव, ब्लाक और जिला स्तर पर योग को बढ़ावा देने के लिए योग से सम्बन्धित सूचनाओं को प्रसारित व प्रचारित करने बारे सभी आवश्यक कार्यवाही करेगा।