एनआईए और गुरुग्राम पुलिस ने गुरुग्राम में मारा छापा, 1.20 करोड़ के नकली नोट बरामद, दो गिराफ्तार

Font Size

गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस और NIA की टीम ने संयुक्त छापा मार कर सोहना रोड से 1.20 करोड़ के नकली नोटों सहित 2 लोगों को किया गिराफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। यह कार्रवाई बुधवार देर रात की गई जिसमें नकली नोटों के धंधे का भांडाफोड़ हुआ और मौके से कुछ और कागजात बरामद किए गए हैं। एन आई ए की टीम इस गिरोह की पड़ताल में जुटी है कि इसका नेटवर्क किन राज्यों में है।

एनआईए और गुरुग्राम पुलिस ने गुरुग्राम में मारा छापा, 1.20 करोड़ के नकली नोट बरामद, दो गिराफ्तार 2

उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में फरीदाबाद पुलिस ने भी नकली सिक्का बना कर बड़े पैमाने पर मार्किट में चलाने वाले गिरोह को पकड़ा था और लाखों रु के नकली सिक्के भी बरामद किए थे। अब हरियाणा प्रदेश के दूसरे शहर गुरुग्राम से भी नकली नोटों की खेप पकड़ में आई है।वास्तव में यह चौकाने वाली बात ही नहीं बल्कि चिंता का विषय भी है कि हरियाणा के शहर नकली नोटों व नकली सिक्के का धंधा करने वालों के लिए सॉफ्ट टारगेट बन चुका है। हालांकि एनआईए एवं हरियाणा पुलिस की सक्रियता से ऐसे गिरोह पकड़े भी जा रहे हैं लेकिन जो नकली नोट इन गिरोहों के द्वारा मार्किट में चले गए उनकी पहचान करना बेहद मुश्किल होगी। इन आरोपियों की निशानदेही से ही केवल इसका इलाज नहीं हो सकता।

बुधवार को गुरुग्राम से जिन लोगों को नकली नोटों के साथ गुरुग्राम पुलिस और एनआईए ने काबू किया है उनकी पहचान वसीम पुत्र जमालुद्दीन निवासी गांव नई, तहसील पुन्हाना, जिला नूहँ मेवात, उम्र 20 वर्ष और कासीम पुत्र फजर निवासी गाँव सिंगर, तहसील पुन्हाना, जिला नूहँ मेवात, उम्र 44 वर्ष के रूप में हुई है।

गुरुग्राम पुलिस कें पीआरओ सुभाष बोकन ने बताया कि पुलिस टीम ने उक्त आरोपियों के कब्जा से नकली 1.20 करोड़ की नगदी बरामद की है। बरामद हुए सभी नकली करंसी नॉट 2-2 हजार रूपये के हैं।

उक्त आरोपियों के कब्जा से नकली नोटों की नगदी बरामद होने पर थाना सदर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज के कार्रवाई शुरू की गई।उनके अनुसार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। सभी आरोपी एनआईए की हिरासत में है । जाँच जारी है। एनआईए की टीम इस बात का पता लगा रही है कि इनका नेटवर्क किन किन राज्यों में फैला हुआ है। नकली नोट कहाँ छापे गए और क्या इनका संबंध विदेश से तो नहीं है। खास कर इस गिरोह के तार पाकिस्तान स्थित आतंकी गुट या आईएसआई जैसे खतरनाक संगठनों से तो नहीं जुड़े हैं।

इस गिरफ्तारी से हरियाणा पुलिस के भी कान खड़े हो गए हैं। इस बात का अंदाजा लगाना आसान है कि हरियाणा के अन्य शहरों में भी इन गिरोह ने नकली नोट की खेप मार्केट में चलाई हो क्योंकि फरीदाबाद और गुरुग्राम में क्रमशः नकली सिक्के व नकली नोट पकड़े गए।

You cannot copy content of this page