पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान फिर हिंसा, गोलीबारी और बमबारी की खबर

Font Size

कोलकाता। लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का आज मतदान हो रहा है। देश का आठ राज्यों में 59 सीटों पर हो रहे मतदान में तमाम पार्टियों के दिग्गजों की साख दांव पर लगी है। वहीं पश्चिम बंगाल में पिछले छह चरण की ही तरह इस आखिरी चरण में भी हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं।

एक बार फिर से भाजपा और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच यहां झड़प देखने को मिली है। जानकारी के अनुसार चुनाव के दौरान भातपारा इलाके में गोलीबारी और बमबारी की गई है। कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया है। बढ़ती हिंसा और तनाव को देखते हुए यहां अधिक सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है।

जाधवपुर में भाजपा के मंडल अध्यक्ष की गाड़ी पर हमला किया गया। भाजपा सांसद उम्मीदवार अनुपम हजारिका ने बताया कि हमने अपने तीन पोलिंग बूथ के कार्यकर्ताओं की जान बचाई है, टीएमसी के गुंडे बूथ संख्या 52 पर रिगिंग कर रहे हैं। लोग वोट देना चाहते हैं लेकिन ये लोग उन्हें वोट नहीं डालने दे रहे हैं। वहीं डायमंड हार्बर से भाजपा उम्मीदवार निलंजन रॉय की गाड़ी पर भी हमला किया गया है।

You cannot copy content of this page