मिनाक्षी पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में 100 खिलाडी ले रहे हैं भाग
दो विजेता खिलाडी राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे
गुरुग्राम : जिला चैस एसोसिएशन गुडगाँव द्वारा दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के तत्वावधान में तीन दिवसीय 24वीं हरियाणा राज्य फिडे रेटेड अंडर १३ आयु वर्ग की प्रतियोगिता का आज सेक्टर 10 A स्थित मिनाक्षी पब्लिक स्कूल में जिला उपयुक्त श्री अमित खत्री ने उद्घाटन किया | उन्होंने बच्चों को खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लेने की और मोबाइल फ़ोन के सिर्फ सदुपयोग की सलाह दी .
दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा ने जिला उपायुक्त का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया | उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में समस्त हरियाणा से लगभग 100 खिलाडी भाग ले रहे हैं और इस प्रतियोगिता के पहले दो विजेता खिलाडी विशाखापत्तनम में 4 से 12 मई तक होने वाली राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे और उनका समस्त खर्च हरियाणा चैस एसोसिएशन द्वारा उठाया जायेगा |
इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सचिव एडवोकेट कमलजीत कटारिया और उप प्रधान एडवोकेट नितिन टुटेजा, जिला चैस एसोसिएशन के संगठन सचिव एडवोकेट राजपाल चौहान, उपप्रधान देश रतन गुलाटी, श्रीमती सुषमा चौहान, मिनाक्षी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री मनीष हाडा, फरीदाबाद के सचिव देविंदर सूरी, राजेश धनखड़ आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे | चीफ ऑर्बिटर के रूप में इंटरनेशनल ऑर्बिटर राज कुमार के नेतृत्व में काजल बुद्धिराजा, नवीन कुमार, चेतन चौहान और शार्दुल शर्मा प्रतियोगिता को सुचारू रूप से चला रहे हैं |
पहले राउंड के बाद आज के परिणाम :
लड़कों में गुरुग्राम के आदित्य ढींगरा, निर्णय गर्ग, स्पर्श बिष्ट, प्रणय गर्ग, अर्शप्रीत सिंह, अनुभव सिंघल कबीर सिंह आहूजा, विश्वास चोपड़ा, शुभम गोयनका, हर्षित रत्नानी निमय अग्रवाल रचित वैद अभिनव सिंह आदित्य राघव अनिरुद्ध माहेश्वरी अथर्वा श्रीवास्तव, तक्षिल बुद्धदेव तनिश गुप्ता और ध्रुव शर्मा ,फरीदाबाद के गर्व गौर, प्रियांश अरोरा, कुशाग्र गुप्ता, रेखील चावला, भव्य आनंद आरव अग्रवाल और स्वनिक गोयल तथा सोनीपत के रूद्र अपने अपने मैच जीत कर एक अंक पर खेल रहे हैं | लड़कियों में गुरुग्राम की हिमाक्षी चौहान, शावणी मुख़र्जी, रिधिका कोटिया, ईशा खोसला, अद्विका सिंह और आन्या अग्रवाल सोनीपत की मान्या शर्मा फरीदाबाद की तनिशि चौधरी और यशना वैष्णवी अपने अपने मैच जीत चुकी हैं |