भागलपुर। आज पीएम ने बिहार के भागलपुर में रैली को संबोधित किया। उनके साथ मंच पर नीतीश कुमार भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने कहा कि हमने देश से लाल बत्ती का कल्चर खत्म कर, गरीबों के घरों में बत्ती पहुंचाने का काम किया। नेताओं को अपने आंगन तक चकाचक सड़के पहुंचाते आपने देखा है, बिहार के गांव-गांव तक सड़के पहुंचाने का बीड़ा इस चौकीदार ने उठाया है।पीएम ने कहा कि पहले आतंकवादी भी पाकिस्तान भेजता था और धमकियां भी देता था। कांग्रेस सिर्फ कागजी कार्रवाई में उलझकर रह जाती थी। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या भारत को ऐसे ही रहना चाहिए था? क्या डरकर जीना ही हमारी नीति होनी चाहिए थी? क्या वीर सपूतों के हाथ बांधना सही था? उन्होंने कहा कि हमने घर में घुसकर मारा।विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि 70 साल तक आपने लाल बत्ती के रौब को बढ़ते देखा। लेकिन गरीब के घर बत्ती जले, इसकी चिंता नहीं की गई। आपके चौकीदार ने लाल बत्ती हटाई और गरीबों के घर सफेद बत्ती जलाई बड़े-बड़े फार्म हाउस वाले आपने बहुत देखें। उन्होंने कहा कि उनसे अलग, आपके चूल्हे-चौके का ध्यान हमने रखा है।पीएम मोदी ने कहा कि दिनकर जी ने लिखा था…रेशमी कलम से भाग्य लेख लिखने वालों
तुम भी अभाव से कभी ग्रस्त हो, रोये हो?बीमार किसी बच्चे की दवा जुटाने में
तुम भी क्या घर पर पेट बांधकर सोए हो?उन्होंने कहा कि साथियो, इसी दर्द में से आयुष्मान भारत का जन्म हुआ है।पीएम मोदी ने कहा, बड़े अस्पताल सिर्फ अमीर की पहुंच में होते थे, लेकिन गरीब भी आयुष्मान हो सकता है। उसको भी पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल सकता है। सुरक्षा चाहे आपके हितों की हो, आपके सम्मान की हो या देश की सीमाओं की हो। ये सबसे जरूरी है। शांति की बात भी वही कर सकता है जिसकी भुजाओं में दम होता है।’पीएम ने कहा कि महामिलावटी नेता डर फैला रहे हैं कि फिर मोदी आ गया तो चुनाव ही खत्म हो जाएगा। मोदी आरक्षण खत्म कर देगा।आपका चौकीदार आरक्षण व्यवस्था को मजबूत कर रहा है। हमने गरीब के बेटों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया है। मोदी जब फिर आएगा तो इनकी भ्रष्टाचार की दुकानें पूरी तरह बंद हो जाएंगी। वंशवादी राजनीति के दिन लद जाएंगे। रक्षा सौदों की इनकी दलाली बंद हो जाएगी। टुकड़े-टुकड़े गैंग ही टुकड़े-टुकड़े होकर बिखर जाएगा।
शांति की बात भी वही कर सकता है जिसकी भुजाओं में दम होता है : मोदी
Font Size