जस्टिस ए के मित्तल होंगे मेघालय हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस

Font Size

नई दिल्ली। चंडीगढ़ हाई कोर्ट में कार्यरत वरिष्ठ जस्टिस ए के मित्तल अब मेघालय हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस होंगे। देश के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय कॉलेजियम ने जस्टिस मित्तल की इस पद पर नियुक्ति की अनुसंशा की है। मेघालय हाई कोर्ट के वर्तमान चीफ जस्टिस जस्टिस एम वाई मीर रिटायर होने वाले हैं। उनके रिटायर होने की दृष्टि से ही सुप्रीम कोर्ट की कोलेजियम की ओर से जस्टिस मित्तल की नियुक्ति का अनुशंसा पत्र जारी किया गया है।उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के अलावा वरिष्ठ जज जस्टिस एस ए बोबडे और जस्टिस एन वी रमना शामिल हैं। कोलेजियम ने जस्टिस मित्तल के हाई कोर्ट में काम करने के लंबे अनुभव और उनकी वरिष्ठता को देखते हुए उन्हें चीफ जस्टिस नियुक्त करने का फैसला लिया है।जस्टिस ए के मित्तल होंगे मेघालय हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस 2

You cannot copy content of this page